मुंबई। 'हर कामयाब इंसान के पीछे एक औरत का हाथ होता है' यह सिर्फ़ एक लाइन ही नहीं बल्कि अपने आप में एक बड़ी सच्चाई है, जिसे आम जनता से लेकर हर एक सेलेब भी मानता है। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल इस लाइन को बहुत मानते हैं।
हमसे बातचीत में अर्जुन ने कहा, "मैं इस बात से शत-प्रतिशत सहमत हूं। मुझे लगता है कि आपकी ज़िन्दगी में हर मोड़, हर मुक़ाम पर एक 'औरत' ही होती है। जो हर हाल में आपका हाथ पकड़े रहती है।" अर्जुन ने अपनी कामयाबी का श्रेय भी उनकी ज़िन्दगी में मौजूद चार women को दिया। अर्जुन ने कहा, "बचपन में मां, फिर पत्नी मेहर और अब उनकी बेटियां माहिका और मायरा मेरी ज़िन्दगी में बहुत ही ख़ास हैं। जो दिन-ब-दिन मुझे बेहतर इंसान बनातीं हैं।"
अर्जुन से हमने जब उनकी पत्नी मेहर को सिर्फ़ एक शब्द में बताने के लिए कहा तो उन्होंने बहुत देर तक सोचा और कहा कि एक शब्द में किसी को बताना बहुत ही मुश्किल है, मगर अंत में उन्होंने एक ऐसा शब्द कहा, जिसे शायद दुनिया की हर औरत अपने पति से सुनना चाहती है। अर्जुन ने कहा, 'स्ट्रांग! मेरी पत्नी मेहर बहुत स्ट्रांग हैं। हर मुश्किल घड़ी में न वो टूटी और न ही उन्होंने मुझे लडखड़ाने दिया।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।