Hariyali Teej 2023: कुंवारी कन्याएं भी रखना चाहती हैं हरियाली तीज का व्रत, तो यहां जानें पूजा विधि

हिंदू पंचांग में हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज मनाई जाती है। इस साल ये व्रत दिनांक 19 अगस्त को रखा जाएगा। 

astro pooja upay

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का त्यौहार पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जाएगा। वहीं इस साल ये व्रत दिनांक 19 अगस्त दिन शनिवार को रखा जाएगा। ये व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास माना जाता है।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है और कुंवारी कन्याओं को अच्छे वर की प्राप्ति होती है। इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूरी श्रद्धा के साथ करती हैं।

अब ऐसे में इस दिन कुंवारी कन्याएं व्रत रख रही है, तो किस विधि से पूजा करने शुभ है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी विस्तार से बताएंगे।

कई जगहों पर सुहागिन महिलाओं के साथ कुंवारी कन्याएं भी व्रत रखती हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगर अविवाहित लड़कियां इस व्रत को पूरे विधि-विधान के साथ करती हैं, तो उन्हें अच्छे और मनचाहे वर की प्राप्ति हो सकती है।

वहीं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां पार्वती के कहने पर भगवान शिव ने उन्हें आशीर्वाद दिया था कि जो कुंवारी कन्या इस व्रत को रखेंगी। उससे विवाह में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी और मनचाहे वर की भी प्राप्ति होगी।

कुंवारी कन्याएं करें भगवान शिव की पूजा

shankar pooja

अगर कुंवारी कन्याएं व्रत रख रही हैं, तो इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें और हरे रंग का वस्त्र पहनें। उसके बाद भगवान शिव (भगवान शिव मंत्र) और माता पार्वती की पूजा विधिपूर्क पूजा करें। इस व्रत पर पूरे दिन पानी का सेवन करना वर्जित होता है।

इसे जरूर पढ़ें - Hariyali Teej 2023 Dos and Donts: हरियाली तीज पर न करें ये काम, होगा नुकसान

मां पार्वती को चढ़ाएं सिंदूर

इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ व्रत रखें और शिव-पार्वती की पूजा करें। पूजा के दौरान मां पार्वती को सिंदूर (सिंदूर के उपाय) चढ़ाएं। साथ ही भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। इससे मनचाहे वर की प्राप्ति हो सकती है।

भगवान शिव और माता पार्वती की करें आरती

shivji aarti

हरियाली तीज के दिन संध्या के समय भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें और संध्या के समय आरती करें और भोग में खीर अर्पित करें।

इसे जरूर पढ़ें - Hariyali Teej Kab Hai 2023: कब है हरियाली तीज? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

हरियाली तीज के दिन इस खास मंत्र का करें जाप

गण गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया। मां कुरु कल्याणी कांत कांता सुदुर्लभाम्।।

ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः

ऊँ गौरये नमः

ऊँ पार्वत्यै नमः

ऊँ साम्ब शिवाय नमः

कुंवारी कन्याएं करें इन चीजों का दान

इस दिन फल, उड़, चना और वस्त्र का दान करें और शिव-पार्वती से मनचाहे वर की कामना करें। इससे आपको जल्द शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है।

कुंवारी कन्याएं इस विधि से हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP