herzindagi
hanuman jayanti  offer to lord hanuman

Hanuman Jayanti 2023: धन लाभ के लिए इस दिन हनुमान जी को जरूर चढ़ाएं ये चीजें

सनातन धर्म में चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन यदि आप कुछ विशेष चीजें हनुमान जी को चढ़ाते हैं तो हमेशा घर में खुशहाली बनी रहती है और धन लाभ होता है।
Editorial
Updated:- 2023-04-04, 15:31 IST

हिन्दू धर्म में हनुमान जयंती का महत्व बहुत ज्यादा है। इसे हनुमान जी के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल यह पर्व 6 अप्रैल को पड़ेगा और इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग में हनुमान जयंती का आरंभ होगा।

साथ ही, इस दिन हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र का संयोग भी रहेगा जो आपके जीवन के लिए बहुत शुभ ही सकता है। ज्योतिष में मान्यता है कि यदि हनुमान जयंती के दिन श्रद्धा पूर्वक पूजन किया जाए और हनुमान जी को उनकी पसंद की कुछ चीजें चढ़ाई जाएं तो धन लाभ होने के साथ घर की खुशहाली भी बनी रहती है।

भक्तजन हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय आजमाते हैं जैसे उन्हें चोला चढ़ाते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि इस दिन आप हनुमान जी को और क्या-क्या चढ़ा सकते हैं जिससे उनकी कृपा सदैव बनी रहे।

बेसन के लड्डू

ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी को बेसन के लड्डू बेहद पसंद हैं और यदि आप हनुमान जयंती के दिन इनका भोग हनुमान जी को अर्पित करते हैं तो आपके लिए कई शुभ लाभ मिलते हैं और आपको आर्थिक रूप से भी समृद्धि मिल सकती है। लड्डू का भोग लगाने से हनुमान जी आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति भी करते हैं। यदि संभव हो तो इस दिन लड्डू का भोग लगाने के बाद प्रसाद गरीबों में जरूर वितरित करें।

पान के पत्ते

offer paan to lord hanuman

हनुमान जी अपने भक्तों की हर एक समस्या का समाधान करने में मदद करते हैं। यदि आप हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को पान चढ़ाते हैं तो ये कई कारणों से आपके लिए फलदायी हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान को पान काफी प्रिय है। जो लोग इस विशेष दिन में भगवान हनुमान को पान चढ़ाते हैं, उन्हें हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है क्योंकि भगवान स्वयं उनके जीवन से बाधाओं को दूर करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Hanuman Jayanti Wishes & Quotes in Hindi: हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

पंच मेवा चढ़ाएं

हनुमान जी को उनके अवतरण दिवस के दिन आप पंच मेवा का भोग जरूर लगाएं, ऐसा करने से आपकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और आपको दोषों से मुक्ति भी मिलती है। मान्यता है कि हनुमान जी पंचमेवा के शौक़ीन हैं और इसका भोग लगाना उन्हें प्रसन्न करने का अच्छा तरीका है। आप उन्हें पंच मेवा का हलवा भी भोग में अर्पित कर सकती हैं।

हनुमान जी को चोला चढ़ाएं

lord hanuman what to offer

हनुमान जयंती के दिन पूरी श्रद्धा भाव से हनुमानजी को चोलाऔर सिंदूर के साथ पान का बीड़ा भी अर्पित करें। आप इस दिन बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं और सबकी वितरित करें। हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाते समय ध्यान रखें कि आप उन्हें नारंगी सिंदूर ही चढ़ाएं। इस दिन आप हनुमान मंदिर जाकर चोला चढ़ाने के साथ चमेली का तेल भी अर्पित करें। इससे भक्तों के पाप दूर होते हैं और रोगों से मुक्ति भी मिलती है।

चमेली का फूल

यदि आप हनुमान जी का पूजन फूलों से कर रहे हैं तो उनके जन्म के दिन चमेली के फूल जरूर अर्पित करें। इस फूलों की सुगंध और सुंदर रंग हनुमान जी को प्रसन्न करने में मदद करता है और इससे आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है।

नारंगी सिंदूर चढ़ाएं

what to offer to hanuman

यदि आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं और घर की आर्थिक स्थिति ठीक बनाए रखना चाहते हैं तो हनुमान जयंती के दिन उन्हें नारंगी सिंदूर जरूर अर्पित करें। हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाते समय उसमें चमेली का तेल मिलाएं और उसका लेप हनुमान जी की प्रतिमा पर करें। ऐसा करने से आपके जीवन की समृद्धि बनी रहेगी और खुशहाली आएगी।

इसे जरूर पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023 Kab Hai: कब है हनुमान जयंती? जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

लौंग चढ़ाएं

यदि आप हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को लौंग चढ़ाएंगे तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। इस उपाय से आपको धन लाभ भी होगा। किसी भी हनुमान मंदिर जाकर अन्य सामग्रियों के साथ हनुमान जी को 5 लौंग जरूर चढ़ाएं। इससे आपको लाभ होगा और जीवन में सुखद योग बनेंगे।

यदि आप हनुमान जी को यहां बताई चीजें खासतौर पर हनुमान जयंती के दिन चढ़ाएंगे तो जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।