Hanuman Jayanti (Janmotsav) 2023 Quotes in Hindi: हनुमान जयंती/जन्मोत्सव भारत में एक बेहद ही खास और पवित्र पर्व माना जाता है। इस दिन देश भर में हनुमान भक्त पूजा-आराधना करते हैं। प्रभु श्री रामचंद्र के परम भक्त भगवान हनुमान का जन्मोत्सव इस साल पूरे देश में 23 अप्रैल को मनाया जाएगा।
इस पवित्र त्यौहार के मौके पर कई लोग एक दूसरे को मैसेज के जरिए से हनुमान जयंती यानी हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी आपनों को मैसेज के माध्यम से हनुमान जयंती/जन्मोत्सव की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।
1. जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !
2. जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामना आपको !
3. अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,
हनुमान जयंती की शुभकामना !
4. बजरंग जिनका नाम है,
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है!
Happy Hanuman Jayanti !
इसे भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: धार्मिक मान्यताओं में हनुमान जयंती को क्यों बताया है गलत?
5. भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
6. जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश टिहू लोक उजागर
राम दूत अतुलित बाल धमा
अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा
जय श्री राम जय श्री हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामना !
7. पहने लाल लंगोटा
हाथ में है घोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश !
Happy Hanuman Jayanti !
8. हनुमान है नाम वैभवशाली
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
इसे भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को चढ़ाएं पान, शीघ्र बन जाएंगे धनवान
9. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
10. फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
Happy Hanuman Jayanti !
11. लाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में !
हनुमान जयंती की शुभकामना !
12. पागल सा बच्चा हूं,
पर दिल से सच्चा हूं,
थोड़ा सा आवारा हूं,
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूं।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
13. सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
14. बस नाम लेते रहो राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।