Hanuman Jayanti 2023 Puja Vidhi & Shubh Muhurat: कब है हनुमान जयंती? जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

हिन्दू धर्म में हनुमान जयंती महत्वपूर्ण स्थान रखती है। ऐसे में आइये जानते हैं इस साल हनुमान जयंती कब पड़ने जा रही है और क्या है हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त एवं इससे जुड़ा महत्व।  

hanuman jayanti  shubh muhurat

Hanuman Jayanti 2023 Ke Bare Mein: हनुमान जयंती हिन्दू धर्म के मुख्य त्यौहारों में से एक है। हनुमान जयंती को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती का व्रत रखा जाता है। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं हनुमान जयंती की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में।

हनुमान जयंती 2023 कब है (Hanuman Jayanti 2023 Kab Hai)

hanuman jayanti  ka shubh muhurat

इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 5 अप्रैल, दिन बुधवार को सुबह 9 बजकर 19 मिनट से होगा। वहीं, इसका समापन 6 अप्रैल, दिन गुरुवार को सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।

हनुमान जयंती 2023 शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023 Shubh Muhurat)

चैत्र माह की पूर्णिमा यानी कि हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 6 मिनट से शुरू होगा और उसी सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर संपन्न होगा। इसके अलावा, अभिजित मुहूर्त 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।

हनुमान जयंती 2023 पूजा विधि (Hanuman Jayanti 2023 Puja Vidhi)

  • प्रातः जल्दी स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • फिर हनुमान जी के समक्स बैठकर उनका ध्यान करें।
  • अब हनुमान जी पर आम के पत्ते से जल छिड़कें।
  • हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करें।
  • सिन्दूर के बाद बजरंगबली को लाल पुष्प चढ़ाएं।
  • इसके अलावा अक्षत्, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट भी अर्पित करें।
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • हनुमानजी को भोग में हलवा चढ़ाएं।
  • इस दिन सुंदर कांड और बजरंग बाण का पाठ भी अवश्य करें।
  • हनुमान मंत्रों का जाप करें और हनुमान जी की आरती गाएं।
  • अंत में हनुमान जी के भोग को प्रसाद के रूप में वितरित करें।

हनुमान जयंती 2023 का महत्व (Hanuman Jayanti 2023 Ka Mahatva)

hanuman jayanti  ki date

हनुमान जयंती के दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा के साथ-साथ अनुष्ठान, मंत्र जाप और शोभा यात्रा निकालने का भी विधान है। मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा से संकट मोचन अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं और अपने भक्तों को सुखी जीवन प्रदान करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bhagwan Krishna Bhog: श्री कृष्ण के भोग में प्याज और लहसुन क्यों है वर्जित?

हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की श्रद्धापूर्वक की गई पूजा व्यक्ति को भय, संताप, दुख, अवगुण आदि सभी से छुटकारा दिलाने में सक्षम है। माना जाता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है उसे राम कृपा प्राप्त होती है और शनि देव का आशीर्वाद भी मिलता है।

शिव पुराण के अनुसार हनुमान जी ही शिवजी के 11वें अवतार माने जाते हैं। ऐसे में हनुमान जयंती के दी हनुमान जी की पूजा से शिव जी कृपा और उनकी असीम महिमा भी व्यक्ति को प्राप्त होती है। हनुमान जी को भजने वाले व्यक्ति पर शिव कृपा हमेशा बरसती रहती है और व्यक्ति का कल्याण करती है।

तो ये थी हनुमान जयंती से जुड़ी समस्त जानकारी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP