Hanuman Jayanti 2023 Ke Bare Mein: हनुमान जयंती हिन्दू धर्म के मुख्य त्यौहारों में से एक है। हनुमान जयंती को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती का व्रत रखा जाता है। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं हनुमान जयंती की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में।
इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 5 अप्रैल, दिन बुधवार को सुबह 9 बजकर 19 मिनट से होगा। वहीं, इसका समापन 6 अप्रैल, दिन गुरुवार को सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: Lakshmi Narayan: उन्नति और अपार सफलता के लिए घर में ले आएं लक्ष्मी नारायण यंत्र, जानें लाभ और महत्व
चैत्र माह की पूर्णिमा यानी कि हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 6 मिनट से शुरू होगा और उसी सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर संपन्न होगा। इसके अलावा, अभिजित मुहूर्त 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।
हनुमान जयंती के दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा के साथ-साथ अनुष्ठान, मंत्र जाप और शोभा यात्रा निकालने का भी विधान है। मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा से संकट मोचन अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं और अपने भक्तों को सुखी जीवन प्रदान करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bhagwan Krishna Bhog: श्री कृष्ण के भोग में प्याज और लहसुन क्यों है वर्जित?
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की श्रद्धापूर्वक की गई पूजा व्यक्ति को भय, संताप, दुख, अवगुण आदि सभी से छुटकारा दिलाने में सक्षम है। माना जाता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है उसे राम कृपा प्राप्त होती है और शनि देव का आशीर्वाद भी मिलता है।
शिव पुराण के अनुसार हनुमान जी ही शिवजी के 11वें अवतार माने जाते हैं। ऐसे में हनुमान जयंती के दी हनुमान जी की पूजा से शिव जी कृपा और उनकी असीम महिमा भी व्यक्ति को प्राप्त होती है। हनुमान जी को भजने वाले व्यक्ति पर शिव कृपा हमेशा बरसती रहती है और व्यक्ति का कल्याण करती है।
तो ये थी हनुमान जयंती से जुड़ी समस्त जानकारी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।