एयर पॉल्यूशन की वजह सांस लेना हो गया है दूभर, तो हैंगिंग गार्डन में लगाएं ये पौधे

अगर आप एयर पॉल्यूशन की वजह से काफी परेशान रहते हैं तो ऐसे में आपको अपने हैंगिंग गार्डन में कुछ पौधों को जरूर जगह देनी चाहिए। इससे एयर पॉल्यूशन को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।
Low-maintenance air-purifying plants

आज के समय में एयर पॉल्यूशन इतना बढ़ गया है कि घर के अंदर भी ताजा हवा में सांस लेना मुमकिन नहीं है। अमूमन यह देखने में आता है कि इनडोर एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए हम सभी एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जबकि अगर आप घर की हवा को तरोताजा बनाने का एक नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में प्लांट्स का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया है। जी हां, ऐसे कई हैंगिंग प्लांट्स हैं, जिन्हें घर में किसी भी जगह पर लटकाया जा सकता है। ये प्लांट्स ना केवल घर को अधिक ब्यूटीफुल दिखाते हैं, बल्कि एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर के रूप में भी काम करते हैं।

इतना ही नहीं, हैंगिंग गार्डन में इन प्लांट्स को लगाते समय आप लो मेंटेनेंस प्लांट को चुन सकते हैं। ये प्लांट्स आपकी बहुत अधिक मेहनत भी नहीं करवाएंगे और आपके घर की खूबसूरती के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हैंगिंग गार्डन में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और वे हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं-

बोस्टन फ़र्न (Boston Fern)

Boston Fern

अगर आप एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर प्लांट की तलाश में हैं तो अपने हैंगिंग गार्डन में बोस्टन फर्न को जरूर लगाएं। ये ना केवल आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि नमी बढ़ाने और टॉक्सिन्स को हटाने में भी माहिर है। इसे आप इनडायरेक्ट सनलाइट वाली जगह पर रखें। हालांकि, इस बात का ख्याल रखें कि इसकी मिट्टी को नम रखना जरूरी है, इसलिए इसे अक्सर पानी दें।

इसे भी पढ़ें-Gardening Tips: बायोफर्टिलाइजर बैक्टीरिया क्या है और इंडोर प्लांट में कैसे इस्तेमाल करें? पौधे में फूल ही फूल होंगे

एरेका पाम (Areca Palm)

एरेका पाम एक ऐसा प्लांट है, जो नेचुरल ह्यूमिडिफायर के रूप में कार्य करता है। यही वजह है कि इसे शुष्क इनडोर स्थानों के लिए इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह कार्बन डाइऑक्साइड को हटाने के साथ-साथ ओवर ऑल एयर प्यूरिफिकेशन में मददगार है। अगर आप हैंगिंग प्लांट में एरेका पाम लगा रहे हैं तो इसे रेग्युलरली पानी देना ना भूलें। इसे ब्राइट और इनडायरेक्ट लाइट वाली जगह पर हैंग किया जा सकता है।

टिलैंडसिया (Tillandsia)

ये एक ऐसे प्लांट हैं, जो हवा से टॉक्सिन्स को अब्जॉर्ब करते हैं, जिससे आपके लिए साफ हवा में सांस लेना अधिक आसान हो जाता है। इन्हें बढ़ने के लिए मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है। आप इन्हें हैंगिंग ग्लास टेरारियम या फिर डेकोरेटिव हैंगिंग होल्डर में रख सकती हैं और अपने घर की खूबसूरती को बढ़ा सकता है। आप इन्हें सप्ताह में 2-3 बार पानी दें या हर 7-10 दिनों में 20 मिनट के लिए पानी में भिगोएं।

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

Air-purifying hanging plants

जब बात एयर प्यूरिफिकेशन की हो तो स्पाइडर प्लांट का इस्तेमाल करना भी अच्छा विचार है। अगर आप इन्हें हैंगिंग गार्डन में जगह देते हैं तो इससे कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मलाडेहाइड जैसे टॉक्सिन्स को हटाने में मदद मिलती है। इन्हें इनडायरेक्ट लाइट की जरूरत होती है। ये एक लो मेंटेनेंस प्लांट है, जिन्हें आप सप्ताह में महज एक बार पानी दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-पौधों में गलती से डल जाता है ज्यादा पानी? इन 4 ट्रिक्स से ओवरवाटरिंग की समस्या से मिलेगी राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP