हैंगिंग प्लांट की केयर करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

अगर आपने घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए हैंगिंग प्लांट्स लगाए हैं तो उनकी केयर करने के लिए आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। 

how to plant hanging plants tips

आजकल घरों में हैंगिंग प्लांट्स लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। जहां कुछ वक्त पहले तक लोग अपने घर में स्पेस प्रोब्लम की वजह से हैंगिंग प्लांटर का इस्तेमाल करते थे, वहीं अब यह एक फैशन बन चुका है।

अधिकतर लोग अपनी बालकनी से लेकर किचन एरिया में हैंगिंग प्लांटर का इस्तेमाल करते हैं और वहां पर तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। इससे वे अपने घर में कम स्पेस में बहुत सारे पौधों को जगह दे पाते हैं। इतना ही नहीं, हैंगिंग प्लांट्स के कारण उनका घर भी बेहद खूबसूरत लगता है।

हालांकि, अधिकतर लोग अपने घर में हैंगिंग प्लांट्स तो लगा लेते हैं, लेकिन उनकी सही तरह से केयर नहीं कर पाते हैं। जिससे पौधे सूख जाते हैं और फिर हैंगिंग प्लांटर देखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने हैंगिंग प्लांट्स की सही ढंग से केयर कर सकते हैं-

हर दिन दें पानी

hanging plant at home decor

अगर आपने हैंगिंग प्लांट्स को अपने घर में जगह दी है तो ऐसे में आपको उन्हें हर दिन पानी देना चाहिए। ध्यान रखें कि हैंगिंग प्लांट्स में लगे पौधे जमीन में लगे पौधों की तुलना में अधिक जल्दी सूखते हैं, क्योंकि वे हवाओं के संपर्क में अधिक होते हैं।

इसलिए, आपको उन्हें नियमित रूप से पानी देना चाहिए। पानी देने से पहले आप अपनी उंगली एक इंच मिट्टी में डालें। यदि वह सूखी है तो पौधे को पानी दें। लेकिन अपनी हैंगिंग बास्केट में बहुत अधिक पानी भरने से बचें। ओवरवाटरिंग से आपका पौधा सड़ सकता है और खराब हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: ये हैंगिंग बास्केट प्लांट्स बनाएंगे आपकी विंडो को ब्यूटीफुल

लाइटिंग का रखें ध्यान

अमूमन लोग हैंगिंग प्लांट्स को कहीं पर भी लटका देते हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आप अपने पौधे को ऐसे स्थान पर लटकाएं, जहां पर उचित मात्रा में प्रकाश आता हो।

कुछ पौधों को अधिक रोशनी की जरूरत होती है, जबकि अन्य कम रोशनी की स्थिति में पनपते हैं। ऐसे में आपके पौधे को सही मात्रा में प्रकाश मिले, आप हैंगिंग प्लांट्स को उसी के अनुसार हैंग करें।

करें फर्टिलाइज

how to place hanging plant at home

अपने हैंगिंग प्लांट की बेहतर ग्रोथ के लिए आपको उसे समय-समय पर वाटर सॉल्यूबल फर्टिलाइज देने की जरूरत पड़ती है। इसलिए, आप अपने अन्य पौधों की तरह ही अपने हैंगिंग प्लांट्स को भी उनकी जरूरतों के आधार पर फर्टिलाइज करें। ध्यान रखें कि आप अधिक फर्टिलाइजर डालने से बचें, क्योंकि यह पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: हैंगिंग प्लांटर में लगाए जा सकते हैं ये छह तरह के प्लांट्स

करें छंटाई

अपने हैंगिंग प्लांट्स की केयर करने, उसकी शेप को मेंटेन करने और नई ग्रोथ के लिए समय-समय पर उसकी छंटाई करना बेहद जरूरी है। इससे हैंगिंग प्लांट की टेढ़ी-मेढ़ी वृद्धि को रोकने में भी मदद मिलती है।

करें रिपॉटिंग

कुछ लोग एक बार हैंगिंग प्लांटर में एक बार प्लांट लगा लेते हैं और बस उसे खाद-पानी देते जाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे आपका पौधा बढ़ता है तो यह कंटेनर से बड़ा हो सकता है। इसलिए, जब आपको लगे कि हैंगिंग प्लांटर में आपके पौधे की ग्रोथ पर असर पडऋ रहा है तो ऐसे में उसे रिपॉट करें। आप उसे थोड़े बड़े गमले में दोबारा लगाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP