Spider Plant उगाते समय आ सकती हैं ये 5 दिक्कतें, जानें इससे बचने के उपाय

सपाइडर प्लांट अगर आपको भी पसंद है और आप इसे अपने घरों में लगाना चाहती हैं, तो आपको इसे लगाते समय कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

How to take care of spider plant

Gardening Tips: स्पाइडर प्लांट एक लोकप्रिय इंडोर प्लांट है, जिसे हाउसप्लांट भी कह सकते हैं। यह दिखने में बेहद आकर्षक और डेकोरेटिव आइटम के जैसा लगता है, जो घरों की खूबसूरती में चार चांद लगाने में मदद करता है। साथ ही, स्पाइडर प्लांट एक अच्छा एयर प्यूरीफायर की तरह भी काम करता है। यह घर की हवा को शुद्ध करने में हेल्पफुल साबित होता है। स्पाइडर प्लांट की खास बात यह है कि इसे बहुत ज्यादा देखभाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। पर, कई बार हरा-भरा होने के बावजूद यह अचानक मुरझाने लगता है। इसके पत्ते भी पीले पड़ने लगते हैं। इन समस्याओं से पौधे को बचाने के लिए आगे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

पत्तियों का भूरा होना

proper care for spider plant

ज्यादा खाद या पानी की मात्रा होने के कारण स्पाइडर प्लांट की पत्तियां भूरी होने लगती हैं। इसलिए, इस पौधे में खाद की मात्रा कम करें और जब मिट्टी सूखा हो तभी उसमें पानी डालें।

पत्तियों का झुकना

स्पाइडर प्लांट में कम या ज्यादा पानी देने के कारण पौधे की पत्तियां झुकने लगती हैं। ऐसे में, जरूरी है कि आप सबसे पहले मिट्टी की नमी की जांच करें और उसी के अनुसार पौधे में पानी डालें।

पत्तियों का पीला होना

best care for spider plant

स्पाइडर प्लांट के पौधे की पत्तियां पीली पड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इनमें पोषक तत्वों की कमी, सीधी धूप की रोशनी, कम या अधिक पानी आदि शामिल है। इसके लिए जरूरी है कि इस पौधे को डायरेक्ट सनलाइट से बचाएं। पानी और खाद आदि डालते वक्त भी ध्यान दें कि यह जरूरत से ज्यादा न हो।

पत्तियों पर धब्बे का नजर आना

how to care for spider plant houseplants

यह समस्या कम तापमान, शुष्क हवा, कीट आदि के कारण पौधे में नजर आती है। स्पाइडर प्लांट को कीटों से बचाव के लिए पौधे पर नीम के तेल को कीटनाशक के रूप में छिड़काव कर सकते हैं।

जड़ों का सड़ना

कई बार पौधे में अधिक पानी जमा होने के कारण इसके जड़ सड़ने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि गमले में जल निकासी के लिए छेद जरूर बनाएं। इससे आपका स्पाइडर प्लांट लंबे समय तक जीवित रह सकता है।

इसे भी पढ़ें-घर में जरूर लगाएं स्पाइडर प्लांट, जानें इसके फायदे

इन बातों का रखें ध्यान

how to grow and care for spider plant

  • स्पाइडर प्लांट को मध्यम प्रकाश वाली जगह पर रखें।
  • पौधे को नियमित रूप से मिट्टी की नमी की जांच करते हुए पानी दें।
  • पौधे को हर 2-3 महीने में खाद देते रहें।
  • मृत पत्तियों और तनों को हटाते रहें।
  • पौधे को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए घरेलू उपाय करते रहें।
  • इस तरह अच्छी देखभाल करते हुए आप इस पौधे का आनंद कई वर्षों तक ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-न टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP