घर का राशन खरीदते समय बस फॉलो करें ये हैक्स, होगी पैसों की बचत और नहीं होगी बर्बादी

त्यौहारों के दौरान शॉपिंग करने में बहुत पैसा जाता है और इस समय घर का राशन भी एवरेज से ज्यादा लगता है। ऐसे में अगर आपको त्यौहारों की शॉपिंग में कुछ पैसे बचाने हैं, तो क्या करना चाहिए। 

 Hacks to save money during festivals

नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, करवा चौथ, दिवाली, सभी मौकों पर घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। ऐसे में घर का राशन खरीदते समय बजट तो बिगड़ ही जाता है। कई बार तो सिर्फ तेल और मसालों का बजट ही इतना ज्यादा हो जाता है कि उसके कारण पूरे महीने का बजट हिल जाता है। अब त्यौहारों का सीजन है तो किसी चीज की कमी भी नहीं की जा सकती है। ऐसे मे अगर आप अपनी शॉपिंग के लिए कुछ पैसे बचाना चाहती हैं, तो क्यों ना कुछ हैक्स आजमाए जाएं।

ये नॉर्मल हैक्स हैं जिनकी वजह से आपके घर में किसी चीज की कमी भी नहीं होगी और पैसों की बचत भी बहुत होगी।

मेनू बनाकर ही जाएं त्यौहारों की शॉपिंग पर

घर में गुलाब जामुन का सामान भी लेना है और इमरती इंस्टेंट मिक्स भी ले आए हैं? यह तो सही नहीं लगता। हो सकता है कि आपके घर आया वह इंस्टेंस इमरती मिक्स का पैकेट कभी खुले ही ना और वह रखे-रखे ही एक्सपायर हो जाए। जब आपका मेनू पहले से ही प्लान होता है, तो कई बार ओवर एक्सपेंस की समस्या नहीं होती है। ऐसे में आपका काम भी जल्दी होगा और बचत भी होगी। इसलिए जरूरत के सामान की लिस्ट हमेशा बनाकर चलें और ओवर स्पेंडिंग से बचें।

festival and grocery shopping

इसे जरूर पढ़ें- त्योहार के लिए शोपिंग करने से पहले जरूर बनाएं ये नियम, समय की होगी बचत

ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स भी देखें

जरूरी नहीं है कि आप हमेशा ऑनलाइन शॉपिंग ही करें। यकीनन ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग एप्स पर ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है, लेकिन त्यौहारों के समय ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बहुत सारे ऑफर्स मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर, कई लोकल स्टोर्स अपने यहां 1+1 फ्री का ऑफर चलाते हैं। मिठाई के डिब्बे, मसाले, अचार, पापड़ आदि सामान पर ऑफलाइन स्टोर्स में आपको बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है। ऐसे में आपको शॉपिंग करने से पहले डिस्काउंट कूपन, कैशबैक और फ्री प्रोडक्ट्स के ऑफर के बारे में जान लेना चाहिए।

किराना शॉपिंग के लिए अप्लाई करें 60, 30 और 10 रूल

यह रूल मानता है कि आपको अपने बजट का 60 प्रतिशत हिस्सा जरूरी सामान पर खर्च करना चाहिए जैसे फल, सब्जियां, होल ग्रेन्स जैसे चावल, आटा, ब्रेड, दाल आदि पर खर्च करें। यह जरूरत का सामान है और इसमें कटौती बिल्कुल नहीं हो सकती है।

festival grocery shopping list

इसके बाद आप 30 प्रतिशत हिस्सा प्रोटीन और फेस्टिव फूड्स पर खर्च कर सकते हैं जैसे डेयरी, मीट, अंडे, पनीर, नट्स आदि। इसके बाद आखिरी 10 प्रतिशत हिस्सा आप स्नैक्स, चॉकलेट और प्रोसेस्ड फूड्स पर खर्च करें जिससे आपकी जरूरत पूरी हो जाए और फालतू सामान पर आपका ज्यादा खर्च ना हो जाए।

किराना शॉपिंग के लिए रिवॉर्ड प्रोग्राम्स के बारे में पता करें

मान लीजिए आप किसी लोकल सुपरमार्केट से किराने का सामान हमेशा खरीदते हैं। ऐसे में आप उस लोकल सुपरमार्केट के रिवॉर्ड प्रोग्राम के बारे में पता करें। कई सुपरमार्केट्स इस तरह की डील्स चलाते हैं जिसमें एक ही जगह से लगातार शॉपिंग करने पर आपको बहुत सारा डिस्काउंट मिलता है।

इन रिवॉर्ड प्रोग्राम्स के लिए आपको एक निश्चित समय पर निश्चित अमाउंट की शॉपिंग करनी होती है। कई बार लॉयल्टी प्रोग्राम्स सिर्फ दो बार शॉपिंग करने से ही शुरू हो जाते हैं। टू टियर या थ्री टियर शहरों में यह रिवॉर्ड प्रोग्राम्स आपकी बचत करवा सकते हैं।

grocery shopping list for festivals

मान लीजिए कोई रिवॉर्ड प्रोग्राम आपको ऑफलाइन नहीं मिल रहा है, तो आप ऑनलाइन भी किसी ऐसे रिवॉर्ड प्रोग्राम के बारे में पता कर सकती हैं। फेस्टिव शॉपिंग की लिस्ट बनाने के साथ ही डिस्काउंट की लिस्ट भी बना लें।

इसे जरूर पढ़ें- फेस्टिवल शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के यह 10 फेमस मार्केट

त्यौहारों पर सीजनल चीजों की शॉपिंग करें

कई बार हम किसी खास चीज की तलाश में अपना बजट ही बर्बाद कर देते हैं। सीजनल चीजें ज्यादा सस्ती होती हैं और जहां तक किराने के सामान की बात है, तो उनका स्वाद भी ज्यादा होता है। ऐसे में आपको सीजनल चीजों की शॉपिंग करनी चाहिए। फल खरीदने जाएं तो सेब और अनार की जगह कोई सीजनल फल चुनें। ऐसे ही सब्जियों के साथ भी करें। वैसे तो बाजार में आपको अधिकतर सीजन का सामान ही मिलेगा, लेकिन कई बार कुछ खास पकवान बनाने के चक्कर में हम अपना बजट भूलकर नॉन-सीजनल चीजों पर खर्च कर देते हैं। इस चीज से आपको बचना है।

हमेशा ध्यान रखें कि त्यौहारों की शॉपिंग खाली पेट बिल्कुल ना करें। वर्ना शॉपिंग के खर्च के साथ-साथ आपकी पेट-पूजा का खर्च भी उसमें जुड़ जाएगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP