लड़कियों को गुस्सा क्यों आता है? वैसे इस बात को समझने के पीछे तो शायद पूरी जिंदगी निकल जाएगी। चलिए सवाल को थोड़ा और रिफाइन कर देती हूं। महिलाओं को पुरुषों की किन बातों पर गुस्सा आता है? देखिए मैं खुद एक लड़की हूं और जानती हूं कि कई बार सिर्फ कुछ इरिटेटिंग आदतें ही गुस्सा दिलाने के लिए काफी होती हैं।
ऐसी कौन सी आदतें होती हैं जिन्हें देखकर बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है। इस स्टोरी को लिखने के साथ-साथ मेरी कुछ पर्सनल फीलिंग्स भी शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि पुरुषों की कौन सी आदतें महिलाओं को ज्यादा परेशान कर सकती हैं।
1. साइलेंट ट्रीटमेंट
इसे तो शायद मैं पूरी तरह से मानती हूं कि छोटी सी बात पर साइलेंट ट्रीटमेंट देने में पुरुष भी माहिर होते हैं। यकीनन जिस तरह से पुरुषों को ये अच्छा नहीं लगता है कि उन्हें साइलेंट ट्रीटमेंट मिले वैसे ही हमें भी अच्छा नहीं लगता है। कई लोगों की आदत होती है कि गुस्सा होने पर एकदम से वो चुप हो जाते हैं।
इसकी जगह सीधे बता दिया जाए कि क्या चीज परेशान कर रही है, तो हमारे लिए ज्यादा अच्छा होगा।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों शादीशुदा पुरुषों को अच्छी लगती हैं दूसरों की बीवियां?
2. बातों को इग्नोर करना
जी हां, किसी पुरुष की बात को इग्नोर किया जाए, तो उसे अच्छा नहीं लगेगा ना। ऐसे ही महिलाओं को भी अच्छा नहीं लगता। घर के किसी काम की बात हो या फिर ऑफिस की बहस। हमारी ओपीनियन भी सुनी जानी चाहिए। "तुम बोलती रहो मुझे जो करना है मैं करूंगा" वाली आदत अच्छी नहीं होती। यह आदत कई बार बहुत हर्ट कर जाती है।
3. बात-बात पर टोकना
अजी महिलाएं तो फर्जी में बदनाम हैं कि वो अपनी बात के आगे किसी की चलने नहीं देतीं। असली दिक्कत तो पुरुषों की है। कई बार बिना सोचे समझे पुरुष महिलाओं की बात काट देते हैं। उन्हें समझ ही नहीं आता कि इससे कितना बुरा लग सकता है। आप किसी बात को बहुत गहराई से बता रही हैं और अचानक कोई टोक दे तो बुरा तो लगेगा ही।
4. सेक्सिस्ट जोक
देखिए एक बात समझ लीजिए, सेक्सिस्ट जोक फनी नहीं होते हैं। महिलाओं के लुक्स पर कमेंट करना, उनके काम पर कमेंट करना, उनकी तबियत को लेकर मजाक करना, पीरियड्स और मूड स्विंग्स पर खिल्ली उड़ाना कुछ भी सही नहीं है। कई बार सिर्फ स्टड बनने के लिए पुरुष अपने दोस्तों के सामने अपनी पार्टनर का मजाक उड़ाने लगते हैं। इसे सही मानना गलती ही होगी।
5. घर का काम बिल्कुल ना करना
आप ऑफिस जा रहे हैं तो आपकी पार्टनर भी ऑफिस जा रही है। घर के काम की जिम्मेदारी दोनों की होनी चाहिए ना। घर का काम करना एक लाइफ हैक है किसी महिला की जिम्मेदारी नहीं। पूरी जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं पर छोड़ देना क्या सही होगा? किसी को भी ऐसे मामलों में झुंझलाहट होने लगेगी।
6. कभी तारीफ नहीं करना
क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पत्नी आपके लिए तैयार हुई थी? सुबह उठकर घर का काम किया फिर ऑफिस जाकर काम किया फिर घर आकर बाकी काम निपटाया, ये शायद भारत की कई महिलाओं का रूटीन है। ऐसे में कभी कभार पार्टनर से सराहना मिल जाएगी, तो अच्छा ही होगा ना। पर अधिकतर पुरुष इन बातों को नोटिस ही नहीं करते हैं। इससे झुंझलाहट होना जायज है।
इसे जरूर पढ़ें- Cheating रिश्ते को बनाती है कमजोर, कुछ इस तरह रिलेशन को करें repair
7. बात-बात पर झूठ
किसी भी बात के लिए झूठ बोलना क्या सही है? किसी भी इंसान को ये अच्छा नहीं लगेगा। जरूरी है कि रिश्ते में हॉनेस्टी बनी रहे। पर गाहे-बगाहे झूठ सामने आ ही जाता है।
देखिए जिन बातों को मैंने यहां लिस्ट किया है वो सिर्फ पुरुषों पर नहीं महिलाओं पर भी लागू होती हैं। इन बातों को अगर हटा दिया जाए, तो रिश्ता बहुत ही अच्छा बन सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों