मज़ाक की क्या लिमिट होती है? क्या आप मज़ाक करने की कोई हद समझ सकते हैं? अधिकतर लोगों को लगता है कि महिलाओं पर किसी भी तरह का जोक करने में कोई बड़ी बात नहीं होती है। मज़ाक करना बहुत अच्छा होता है और जिंदगी में थोड़ा ना थोड़ा मज़ाक होते रहना चाहिए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी करते रहें। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर कॉमेडियन समय रैना ने अबॉर्शन के मामले को कुछ अजीब तरह से सिर्फ एक सोशल मीडिया ट्वीट से कम्पेयर किया है।
डार्क कॉमेडी के नाम पर उन्होंने एक फीटस को ट्वीट डिलीट करने जितना ही बता दिया है। इस बारे में कुछ और भी कहने से पहले हम आपको बता देते हैं कि उन्होंने इसके बारे में कहा क्या?
समय रैना ने एक ट्वीट से की अबॉर्शन की तुलना
समय रैना ने 5 जुलाई की सुबह एक बहुत ही बचकाना सा सोशल मीडिया ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'परसों मैं आधा घंटा सोचके मेरी गर्लफ्रेंड पे एक फनी ट्वीट लिखा था, उसको पसंद नहीं आया तो उसने डिलीट करवा दिया, कल को जब मैं अबॉर्शन करवाने बोलूं तब मत बोलना कि 'माई बॉडी माई चॉइस'', इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने दोबारा ट्वीट कर कहा, 'रिलैक्स, ये एक मज़ाक था, उसने मुझसे ट्वीट डिलीट नहीं करवाया।'
क्या ये वाकई ऐसा टॉपिक था जहां इस तरह का घटिया मज़ाक किया जाना चाहिए था? यकीनन समय रैना शायद ये नहीं समझ पाए कि सोशल मीडिया ट्वीट और एक अजन्मे बच्चे में बहुत अंतर होता है और एक सोशल मीडिया अकाउंट और महिला के शरीर में भी बहुत अंतर होता है।
इसे जरूर पढ़ें- देर आए, दुरुस्त आए 'फेयर & लवली', लेकिन ये पहल काफी नहीं है
दोबारा सफाई देने के लिए भी लिखा आपत्तीजनक पोस्ट
एक बार जब ये जोक उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया तो उसके बारे में सफाई भी उन्होंने कुछ इस अंदाज़ में दी, 'मैंने एक साधारण जोक किया था कहते हुए कि, 'मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझसे एक फनी ट्वीट डिलीट करने को कहा तो मुझे उसके फीटस को डिलीट करने का अधिकार होगा,' यकीनन ये एक आइरॉनिक जोक था। उसे ये जोक पसंद नहीं आया और मुझे इसे तुरंत डिलीट करना पड़ा और अब ये जोक मेरी एक्स गर्लफ्रेंड से शुरू होता है।'
Had made a simple joke saying 'My girlfriend made me delete my funny tweet so I guess I can now make her delete her fetus'. Was an obviously ironical joke.
— Samay Raina (@ReheSamay) July 6, 2022
She didn't like the joke and said I need to change it immediately and I did. The joke now beings with 'My ex girlfriend...'
ये वो समय है जब भारत से लेकर अमेरिका तक में अबॉर्शन के अलग-अलग कानून को लेकर बातें चल रही हैं और महिलाओं की जिंदगी और उनके शरीर से जुड़े फैसले कोई और ले रहा है तब इस तरह का वाहियात मज़ाक ना सिर्फ महिलाओं के लिए ऑफेंसिव है बल्कि एक फीटस को एक ट्वीट से कम्पेयर करना अजन्मे बच्चे के लिए भी खराब है।
सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर भी समय रैना को इस तरह के रिएक्शन्स मिल रहे हैं और उन्हें लोग अबॉर्शन पर जोक करने को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स की ट्वीट इस प्रकार थीं-
Joke on abortion is not a joke. Abortion is a very private, intimate, and many times a horrific thing a woman goes through. Defending oneself for joking on abortion is equally shameful, sexist and narcissistic. Apology is an easier way out. #SamayRaina
— Sagrika Kissu (@SagrikaKissu) July 6, 2022
#SamayRaina really proving out here proving men have not an iota of respect for women’s bodily autonomy, choice, voice
— Meghana Srinivas (@Meg_Srinivas) July 6, 2022
Not that we needed more proof https://t.co/2SdVED5bUP
इसे जरूर पढ़ें- क्या महिलाओं से सेक्सिस्ट मज़ाक किए बिना पुरुषों के परफ्यूम नहीं बेचे जा सकते?
ट्रोल होने के बाद शेयर किया वीडियो
समय रैना ने ट्रोल होने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई वीडियोज शेयर किए जिसमें भी उन्होंने अबॉर्शन के बारे में ही बात की और कहा कि, 'आपके कारण मेरे फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं', इसके बाद उनके बारे में निगेटिव स्टोरीज को लेकर भी उन्होंने कहा, 'जर्नलिस्ट कुछ तो लिखेंगे, अगर कोई स्टोरी नहीं करेंगे तो वो गरीब हो जाएंगे और फिर अबॉर्शन ही करवाना पड़ेगा।'
Ye sala nahi sudhar sakta kabhi😭😂
— Aaadhhiii (@aadhyyya) July 6, 2022
Reporters crying in corner #SamayRaina@ReheSamaypic.twitter.com/tmUymtlg9n
इस तरह की ट्वीट्स और मीम्स के बाद भी वो अपनी डार्क कॉमेडी को सही ठहरा रहे हैं और उनका मानना है कि इसमें ऑफेंड होने वाली कोई बात ही नहीं है। पर क्या वाकई ऐसा है? समय रैना ने जिस तरह से ट्वीट्स के साथ मज़ाक को डार्क ह्यूमर का नाम दिया है वो सरासर गलत है।
जब भी महिलाएं किसी आंदोलन का हिस्सा बनी हैं उन्हें लेकर हमेशा ही इस तरह के जोक्स सामने आए हैं। क्या वाकई इतना आसान होता है कि आप डार्क कॉमेडी के नाम पर कुछ भी बोल दें। ये सच है कि आजकल ऑफेंड होने के किस्से थोड़े ज्यादा हो गए हैं, लेकिन क्या वाकई इस बात पर ऑफेंड होना सही नहीं है? समय रैना के इस ऑफेंसिव जोक के बारे में आपका क्या कहना है ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों