फूलों से नहीं! इस गुड़ी पड़वा पर घर को नया लुक देने के लिए अपनाएं ये डेकोरेशन आइडियाज, हर कोई करेगा तारीफ

गुड़ी पड़वा के मौके पर अगर आप अपने घर को यूनिक तरीके से सजाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए ट्रेडिशनल डेकोरेशन आइडियाज को अपना सकते हैं। इससे आपका घर भी खूबसूरत दिखेगा और मेहमान भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
Gudi Padwa home decoration ideas

गुड़ी पड़वा, जिसे मराठी नववर्ष के रूप में मनाया जाता है, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को पड़ता है। इस साल यह पर्व 30 मार्च, दिन रविवार को मनाया जाएगा। गुड़ी पड़वा का त्योहार सिर्फ नए साल की शुरुआत का प्रतीक ही नहीं, बल्कि घर को सजाने-संवारने का भी एक बेहतरीन मौका होता है। अगर आप हर साल फूलों से घर सजाते हैं और इस बार कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ खास डेकोरेशन आइडियाज हैं। ये आपके घर को ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच देने के साथ-साथ बेहद यूनिक लुक भी देंगे। इस तरह से सजे घर को देख मेहमान भी आपकी क्रिएटिविटी की तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे।

इस लेख में हम आपको ऐसे यूनिक और स्टाइलिश डेकोरेशन टिप्स बताएंगे, जिनसे आपका घर त्योहार के मौके पर एकदम नया और खूबसूरत नजर आएगा। तो चलिए जानते हैं कुछ आसान और शानदार होम डेकोरेशन आइडियाज, जो त्योहार की रौनक को और बढ़ा सकते हैं।

गुड़ी पड़वा पर घर को ऐसे करें डेकोरेट

best rangoli design without flower

फूल नहीं नए ट्विस्ट के साथ बनाएं रंगोली

फूलों की जगह रंगीन चावल, हल्दी, कुमकुम और रंगोली पाउडर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप थीम-बेस्ड रंगोली बना सकते हैं। जैसे वारली आर्ट या पारंपरिक महाराष्ट्रीयन डिजाइन बना सकते हैं। आप चाहें तो LED लाइट्स से रंगोली को हाइलाइट कर सकते हैं, जिससे रात में भी इसका आकर्षण बना रहेगा।

ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन टच

gudi padwa door decoration

घर के मेन गेट पर गुड़ी यानी रंगीन कपड़ा और आम के पत्ते की सजावट को खूबसूरती से लगाएं। लकड़ी की पेंटिंग्स या वॉल हैंगिंग लगाएं, जो महाराष्ट्र की सांस्कृतिक झलक देती है। पीतल और मिट्टी के दीयों से एंट्रेंस और खिड़कियों को सजाएं।

इको-फ्रेंडली हैंगिंग डेकोर व तोरण

toran for home decoration

कागज या हैंडमेड कपड़े से बने बंदनवार और तोरण लगाएं। नारियल के छिलकों, जूट और बांस से बनी सजावट का उपयोग करें। घर की दीवारों को पारंपरिक हैंडमेड टेपेस्ट्री या हैंड-पेंटेड कपड़े से सजाएं।

वुडन और ब्रास डेकोरेशन

पीतल के बर्तन, दीये और घंटियां घर में सजाएं, जो गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। लकड़ी की नक्काशीदार मूर्तियां और सजावट से घर को एथनिक लुक दें।

इसे भी पढ़ें-Gudi Padwa 2024: जानिए गुड़ी पड़वा को अन्य राज्यों में किन-किन नामों से जाना जाता है?

लाइटिंग और लैंप डेकोरेशन

Gudi padwa room decoration ideas

वॉर्म येलो और फेयरी लाइट्स का उपयोग करें, जिससे घर में एक सुकून भरा माहौल बने। ट्रेडिशनल कैंडल और हैंगिंग लैंप्स को बालकनी या लिविंग रूम में लगाएं। इससे आपका घर काफी खूबसूरत लगेगा और घर आए मेहमान से लेकर पड़ोसी तक हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

इसे भी पढ़ें-Gudi Padwa Wishes & Quotes in Hindi: सौभाग्य और समृध्दि लेकर आया है गुड़ी पड़वा, इस खास मौके पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

टेबल और वॉल डेकोरेशन

डाइनिंग टेबल को महाराष्ट्रीयन थीम के अनुसार सजाएं, जैसे पीतल के बर्तनों और केले के पत्तों का उपयोग करें। दीवारों पर पारंपरिक पेंटिंग्स या हैंडमेड कलाकृतियां लगाकर नया लुक दें।

इसे भी पढ़ें-Gudi Padwa Rangoli Designs 2024: माचिस की तीली और कटोरी की मदद से 10 मिनट में बन जाएंगे रंगोली के ये डिजाइन, बस फॉलो करें ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP