Gudi Padwa 2024: आज यानी 9 अप्रैल से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिन्दू नव वर्ष शुरू होता है। महाराष्ट्र में हिंदू नववर्ष को गुड़ी पड़वा कहा जाता है और इसे उत्साह के साथ मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के आधार पर ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने अपने ब्रह्मांड का निर्माण किया था। अगर इसके शाब्दिक अर्थ की बात करें तो गुड़ी या गुढ़ी या भगवान ब्रह्मा के ध्वज से जुड़ा हुआ है। वहीं, पड़वा, हिन्दू कैलेंडर में प्रतिपदा तिथि को कहा जाता है। इस खास अवसर पर अगर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। इनके जरिए आप इस त्योहार को और खास बना सकते हैं।
1. सौभाग्य और समृध्दि की सौगात है लाया,
खुशियों और प्यार की बहार लिए नया साल है आया,
आओ इसे मिल-जुल कर और खास बनाएं,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
2. आपकी सभी मनोकामनाएं हो पूरी,
कोई भी चाहत न रहे अधूरी,
सारी खुशियां हो आपके नाम,
यही है नए साल का पैगाम,
हैप्पी गुड़ी पड़वा!
3. मां दुर्गा का हुआ है आगमन,
नई खुशियों और आशाओं से सजे आपका जीवन,
गुड़ी का त्योहार आपके सपनों में भरे रंग,
बना रहे आपके जीवन में अपनों का संग,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं !
4. खुशियों से भरा नया सवेरा है आया,
जीवन में नई उम्मीद और आनंद है लाया,
आपके जीवन में आए नई उमंगों की बहार,
शुभ हो आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्योहार !
5. नए साल में नई उम्मीदें कर रही हैं आपका इंतजार,
आपके जीवन में आए आनंद और मंगल की बहार,
सतरंगी खुशियों से सजा रहे आपका घर-द्वार,
मंगलमय हो आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्योहार !
6. मराठी नव वर्ष है आया,
अपने साथ ढ़ेर सारी खुशियां है लाया,
इस साल आपके सारे सपने साकार हो,
सुख और समृध्दि से सजा आपका संसार हो,
हैप्पी गुड़ी पड़वा !
7. खुशियों के रंग में रंग जाए आपका जीवन,
दुखों से बहुत दूर रहे आपका आंगन,
गुढीपाढव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा !
8. सुनहरा सवेरा है आया,
हर ओर आनंद और खुशियां है लाया,
नई यादें बनाने, नए-नए सपने सजाने,
चलें साथ मिलकर लिखने नए तराने,
आपको और आपके पूरे परिवार को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं !
9. सारी खुशियों को मिल जाएं आपके घर का रास्ता,
दुख और परेशानियों से न रहे आपका कोई वास्ता,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं!
10. इंद्रधनुषी रंगों से सजे आपका जीवन,
शुभ ध्वनियों से गूंजे आपका आंगन,
नए साल की नई सुबह यही है मंगल कामना,
पूरी हो आपके दिल की हर आकांक्षा,
गुड़ी पड़वा की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें- Gudi Padwa 2024: जानिए गुड़ी पड़वा को अन्य राज्यों में किन-किन नामों से जाना जाता है?
11. कुछ उम्मीदें तो कुछ सपने लाया है,
जरा बांहे फैलाकर गले लगाइए, खुशियों से सजा नया साल आया है,
हैप्पी गुड़ी पड़वा 2024 !
12. अपनों का साथ हो
पूरी आपके दिल की हर मुराद हो
न टूटे आपका कोई भी सपना
न रूठे आपका कोई भी अपना
हर दुआ हो पूरी
कोई चाहत न रहे अधूरी
कुछ ऐसा हो आपके लिए नया साल
मुबारक को आपको गुड़ी पड़वा का त्योहार
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।