नए साल में 23 सामान और सेवाओं पर घटे जीएसटी का उठाइए फायदा और बढ़ाइए सेविंग्स

नए साल में जीएसटी दरें घटने से महिलाओं को रोजमर्रा के सामान की खरीद में राहत मिलेगी। इसके तहत 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरें घटाई गई हैं।

gst reduced twenty three goods and services got cheaper article

बढ़ती महंगाई की वजह से महिलाओं का महीने का बजट बिगड़ा रहता है और कई बार जरूरी खर्चों के लिए भी पैसों की कमी पड़ जाती है। लेकिन नए साल में सरकार की तरफ से जीएसटी में 23 सामानों और सेवाओं पर छूट दिए जाने से महिलाएं काफी हद तक राहत की सांस लेंगी।

नए साल से शुरू हुई इस छूट के तहत 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरें घटा दी गई हैं। इनमें सिनेमा टिकट, टेलीविजन और स्क्रीन मॉनिटर, पावर बैंक, फ्रोजन सब्जियां, स्टिक, मार्बल के टुकड़े, नेचुरल कॉर्क और फ्लाई ऐश की ईंट जैसे सामान शामिल हैं।

टैक्स में छूट का मिलेगा फायदा

gst reduced twenty three goods and services got cheaper inside

सरकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब महिलाओं को रोजमर्रा के सामान और सेवाओं के इस्तेमाल पर कम कीमत चुकानी होगी। जीएसटी काउंसिल ने बीते 22 दिसंबर को इन 23 वस्तुओं और सेवाओं पर कर घटाने का फैसला लिया था। दरअसल काउंसिल ने जीएसटी के उच्चतम 28 फीसदी कर स्लैब को लॉजिकल बनाते हुए उसमें केवल लग्जरी वाले सामानों को रखा था। इनमें हानिकारक वस्तुओं के अलावा बड़ी टीवी स्क्रीन्स, एयर कंडिशनर, डिशवाशर के साथ सीमेंट जैसी चीजों को शामिल किया गया था।

वहीं गरारी, गियर बॉक्स, पुराने टायर, डिजिटल कैमरा, वीडियो कैमरा आदि पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटा कर 18 फीसदी कर दी गई है। दिव्यांगों को भी इसके तहत राहत दी गई है। उनकी एक्सेसरीज को 28 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी के दायरे में लाया गया है।

Read more :नए साल में ये तरीके अपनाएंगी तो आपके बच्चे बनेंगे स्मार्ट

जन-धन खातों पर नहीं लगेगा जीएसटी

gst reduced twenty three goods and services got cheaper inside

बड़े पैमाने पर खोले गए जन-धन खातों को भी बड़ी राहत देते हुए उन पर जीएसटी ना लगाए जाने की बात कही गई है। सरकार की तरफ से द्विपक्षीय व्यवस्था के तहत गैर निर्धारित या चार्टर ऑपरेशन के जरिये तीर्थ यात्रियों की हवाई यात्रा पर अब 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।

Read more :साल 2019 में इन स्कीमों में निवेश करने से मिलेगा गारंटी के साथ रिटर्न

gst reduced twenty three goods and services got cheaper inside

गैस सिलेंडर के दाम पहले ही हो चुके हैं कम

मोदी सरकार ने साल 2018 के खत्म होने से पहले ही महिलाओं को विशेष राहत देते हुए गैस सिलेंडर के दामों को कम कर दिया था। गैस सिलेंडर की नई दरें नए साल से लागू की जा चुकी हैं। देश में गैर सब्सिडी गैस सिलेंडर के दाम 120 रुपए कम होने के बाद 689 रुपए हो गए हैं। इससे पहले इसकी कीमत 809.50 रुपए प्रति सिलेंडर हुआ करती थी। वहीं दूसरी तरफ सब्सिडी गैस सिलेंडर पर 5.91 रुपए की कटौती होने के बाद दाम 494.99 रुपए हो गर्इ है। इससे पहले इसकी कीमत 500.90 रुपये थी। इससे पहले भी 1 दिसंबर, 2018 को तेल कंपनियों ने कीमतों में कटौती की थी। उस समय सब्सिडी वाले रसार्इ गैस सिलेंडर के दामों में 6.52 रुपये की कटौती कर दी गई थी। वहीं नॉन सब्सिडी सिलेंडर पर 133 रुपये कम कर दिए गए थे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP