आजकल हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसके जीवन में किसी चीज की कमी न हो। लेकिन उतने पैसे न होने कारण व्यक्ति निराश हो जाता है। वहीं आजकल जब से लोन के ऑप्शन आए हैं। तब से हर व्यक्ति कर्ज लेकर अपनी इच्छा पूरी कर ले रहा है। चाहे घर लोन हो, एजुकेशन लोन हो, शादी से लेकर होम अप्लायंसेस तक लोगों ने कर्ज लेकर लेना शुरु कर दिया है। वहीं हमारी इंकम का एक चौथाई हिस्सा ईएमआई भरने में ही निकलता जा रहा है।
व्यक्ति कर्ज को खत्म करने के लिए कई तरह के उपाय करता है। प्रार्थना करता है, कि उसका कर्ज उतर जाए। अब ऐसे में कर्ज से मुक्ति के लिए ज्योतिष उपाय गए हैं। जिसे करने से आपको कर्ज से छुटकारा मिल सकता है। तो आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से हरी मूंग से संबंधित कुछ ज्योतिष उपाय के बारे में जानेंगे। जिससे व्यक्ति को कर्ज से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है।
बुधवार का दिन भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र) का माना जाता है। इसलिए इस दिन हरी मूंग की दाल का दान करना बेहद लाभकारी माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - Loan Astrology: ज्योतिष गणना के माध्यम से जानें किन नक्षत्रों और वारों में नहीं लेना चाहिए ऋण
बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल लें और उसे में पानी में उबालकर उसमें घी और चीनी मिलाकर गाय को खिला दें। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है और अगर आपने किसी प्रकार का कोई भी कर्ज लिया है, तो उससे भी आपको छुटकारा मिल सकता है।
बुधवार के दिन पूरा परिवार हरी मूंग की दाल का सेवन करें। इससे कुंडली में स्थित बुध ग्रह (बुध ग्रह उपाय) से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को काम में भी किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है और उसके कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ जल्दी दिला सकता है आपको कर्ज से मुक्ति
ऐसा कहा जाता है कि बुधवार के दिन शिवलिंग पर हरी मूंग की दाल चढ़ाने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को कभी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
अंकुरित हरि मूंग की दाल बुधवार के दिन मंदिर जाएं और विघ्नहर्ता भगवान गणेश को अर्पित करें। इससे आपके जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और अगर आप लंबे समय से कर्ज में डूबे हुए हैं, तो इससे भी आपको छुटकारा मिल सकता है।
अगर आप भी कर्ज से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यहां बताई गई चीजों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।