इन भारतीय शहरों में धूमधाम से मनाई जाती है बकरीद

बकरीद पर भारत के इन पांच शहरों में खासतौर पर रौनक देखी जाती है। मस्जिदों में नमाज अदा करने के साथ-साथ इस दिन लजीज पकवानों का मजा भी जमकर उठाया जाता है। 

 
eid celecrations main

दुनियाभर में भव्य तरीके से मनाए जाने वाले त्यौहारों में दूसरा सबसे बड़ा फेस्टिवल है ईद। यह उस लम्हे का जश्न मनाता है जब मुहम्मद साहब का खुदा ने इम्तिहान लिया और उनके खुद के बेटे की जगह एक बकरे की बली दी गई। इसे ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। इसी वजह से बकरे की बली और मटन पकाया जाना फेस्टिवल का अहम हिस्सा है। आज देशभर में धूमधाम से बकरीद मनाई जा रही है, ऐसे में हम आपको बताएंगे भारत के पांच शहरों के बारे में जहां मनाय जाता है ईद का भव्य जश्न-

श्रीनगर

श्रीनगर में ईद की रौनक देखते ही बनती है। लोग यहां ईद के काफी पहले से ही नए कपड़ों और गिफ्ट्स की खरीदारी शुरू कर देते हैं। हजरतबल दरगाह में नमाज अदा की जाती है और एतिहासिक ईदगाह, रीगल चौक, लाल चौक, गोनी बाजार में काफी चहल-पहल नजर आती है। चूंकि इस दिन पब्लिक हॉलीडे रहता है, इसीलिए लोग भी इसका पूरा मजा उठाते हैं।

दिल्ली

eid celecrations delhi jama masjid

पुरानी दिल्ली में ईद काफी धूमधाम से मनाई जाती है। यहां जामा मस्जिद में लोग श्रद्धाभाव के साथ नमाज अदा करते हैं। पास ही के रेस्टोरेंट्स में मुगलई रेसिपीज का मजा उठाया जा सकता है। चूंकि दिल्ली मुगल साम्राज्य की राजधानी रह चुकी है, इसीलिए यहां ईद का जश्न अन्य शहरों से ज्यादा ही नजर आता है।

हैदराबाद

निजामों के शहर हैदराबाद में ईद ग्रेंड स्टाइल में मनाई जाती है। हैदराबाद में पारंपरिक अंदाज में पूरी शानो-शौकत के साथ ईद का जश्न मनाया जाता है। सिकंदराबाद, मसाब टैंक और मदन्नापेट में काफी रौनक देखने को मिलती है, वहीं दूसरी तरफ चारमीनार मस्जिद में भी पूरे शहर के लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठे होते हैं।

मुंबई

मुंबई की हाजी अली दरगाह में बकरीद के दिन खासतौर पर नमाज अदा की जाती है। मीनारा मस्जिद में भी दुआ मांगने का सिलसिला जारी रहता है। इस दिन मुहम्मद अली रोड पर लजीज पकवानों का मजा उठाया जा सकता है ।

लखनऊ

eid celecrations lucknow masjid

नवाबों के शहर लखनऊ में ईद का जैसा जश्न नजर आता है, वह अपने आप में काफी अनूठा होता है। यहां आसिफी मस्जिद और ऐशबाग ईदगाह में नमाज अदा की जाती है, रात में लखनऊ के मशहूर डाइनिंग स्पॉट्स में मटन, मीट और तरह-तरह की सिंवई के फ्लेवर्स का मजा उठाया जाता है ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP