Good Luck Jerry में दिखेगा जाह्नवी का अनोखा अंदाज, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

जाह्नवी कपूर की गुड लक जेरी मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जानिए इस फिल्म में क्या खास है। 

good luck jerry movie film

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही गुड लक जेरी मूवी (Good Luck Jerry Film) के साथ कमबैक करने वाली हैं। उनकी फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है जिसमें जाह्नवी की एक्टिंग और डायलॉग कमाल के लग रहे हैं। जाह्नवी ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि 'फाइनली मिलिए जेरी से और याद रखिए, हम जितने हैं, उतने हैं नहीं। यह फिल्म 29 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी बिहार की महिला का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के बाद काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए जानते हैं गुड लक जेरी मूवी की स्टोरी में क्या खास है।

गुड लक जेरी फिल्म का ट्रेलर आउट

गुड लक जेरी फिल्म में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वह इस फिल्म में बिहार की एक महिला का रोल प्ले करेंगी जो अपनी मां की देखभाल के लिए नौकरी खोजने के लिए संघर्ष कर रही है। जाह्नवी के अलावा मूवी के ट्रेलर में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ और सुशांत सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। गुड लक जेरी फिल्म 2018 की तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला का रीमेक है। कोलामावु कोकिला फिल्म में नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। वहीं अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो वो भी काफी यूनिक लग रही है। शहर की चमक-धमक से दूर फिल्म की कहानी सादी और दिलचस्प है। इस फिल्म में जाह्नवी ड्रग डीलर के रोल में नजर आने वाली हैं।

जानिए फिल्म के बारे में?

गुड लक जेरी फिल्म को सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। वहीं आनंद एल राय ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। गुड लक जेरी मूवी की शूटिंग पंजाब और चंडीगढ़ में हुई है। फैंस के साथ-साथ जाह्नवी भी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के ट्रेलर को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। आपको बता दें कि जान्हवी कपूर ने धर्मा प्रोडक्शंस की सैराट रीमेक धड़क फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

इसे भी पढ़ेंःEmergency फिल्म में कंगना रनौत बनीं इंदिरा गांधी, लेडी बॉस बन दिखाया दमदार लुक

गुड लक जेरी फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। फिल्म जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Janhvi Kapoor/Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP