बेटियों की शादी को लेकर आप भी है परेशान तो आपके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम एक स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम का नाम है LIC कन्यादान पॉलिसी। इस पॉलिसी को करवाने के बाद आप भी बेटी की शादी की चिंता से मुक्त हो सकते हैं। क्योंकि इस स्कीम के जरिए आपको भी मिल सकता है मोटा फंड। चलिए जानते हैं इसी स्कीम के बारे में कुछ जरूरी बातें।
पॉलिसी के फायदे
अगर आप ये पॉलिसी लेते हैं तो आपको रोजाना करीब 121 रुपये जमा कराने होंगे यानी हर महीने करीब 3600 सौ रुपये अगर आप इस प्रीमियम में जमा कराते हैं तो 25 साल बाद आपको बेटी के कन्यादान के लिए करीब 27 लाख रूपये दिए जाएंगे।
डेथ बेनिफिट है शामिल
LIC कन्यादान की इस पॉलिसी में सबसे अच्छी बात यह है कि इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट भी शामिल है। इस पॉलिसी को लेने के बाद आपको बिलकुल भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है।
डेथबेनिफिट क्या होता है
अगर हम आसान भाषा में बात करें तो इस पॉलिसी को लेने के बाद अगर पॉलिसी होल्डर की किसी भी वजह से मृत्यु हो जाती है तो बाकी प्रीमियम का भुगतान परिवार के अन्य सदस्य को नहीं करना होगा।
इसे भी पढ़ें :LIC Kanyadan Policy: 70 रुपये बचाने पर बेटी की शादी पर मिलेंगे 14 लाख रुपये
कन्यादान पॉलिसी के महत्वपूर्ण बातें
अगर आप भी कन्यादान पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आपकी बेटी की उम्र एक साल होना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें :मनी बैक प्लान से मिलता है बीमा के साथ अच्छे रिटर्न का दोहरा फायदा, ये हैं टॉप स्कीम्स
कितने साल की है पॉलिसी
बात पॉलिसी की करें तो यह करीब 25 साल की होती है लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल का ही देना होता है।
पॉलिसी की मुख्य बिंदु के बारे में जान ले।
- 25 साल के लिए पॉलिसी ली जाती है लेकिन भुगतान सिर्फ 22 साल ही करना होता है।
- रोजाना आपको 121 रुपये देना होता है यानी कि महीने में कुल मिलाकर छत्तीस सौ रुपये जमा करने होते है।
- जिसके नाम पर ये बीमा लिया गया है अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को नहीं देना होता है प्रीमियम।
- पॉलिसी पूरी हो जाने पर जो भी नॉमिनी है उसे 27 लाख रुपया मिलते हैं।
- जो भी व्यक्ति इस पॉलिसी को लेना चाहता है उसकी उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए तथा उसकी बेटी की उम्र एक साल होना जरूरी है।
- अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो आपको 25 साल नहीं बल्कि 22 साल ही प्रीमियम देना होगा।
अगर आपके घर में भी बेटी हैं और आप भी अपनी बेटी की शादी को लेकर परेशान हैं तो इस पॉलिसी को लेकर आप भी हो सकते हैं बिलकुल निश्चिंत।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों