आपकी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए LIC एक अनोखी कन्यादान पॉलिसी लेकर आई है जो आपकी प्यारी बेटी के लिए एक परफेक्ट फाइनेंशियल गिफ्ट साबित हो सकता है। यह LIC plan बेटियों को अधिक से अधिक इनडिपेंटेंट और safe future देने के लिए लाया गया है।
बेटी की शादी के लिए पैसे बचाने के लिए पूरी ज़िंदगी छोटी पड़ जाती है। अगर आप सोचते हैं कि पैसे बचाने के लिए आपके पास ज़रूरी समय है तो आप गलत है। जबकि, कुछ ऐसी योजना बनाना बेहतर होता है जो बेटी की पढ़ाई, शादी और उसके जीवन को एक फाइनेंसियल सेक्युरिटी देगा। आप उसकी स्कूल और कॉलेज व उसके शादी के खर्च के बारे में निश्चिंत हो सकते हैं। ये पॉलिसी आपकी बेटी को future में आने वाले अनचाहे खतरे से भी बचाएगी।
LIC का नया प्लान
इसे ऐसे समझें,
पिता की उम्र: 30 साल
बेटी की उम्र: 1 साल
डिपोज़िट अकाउंट: 100 रुपये रोजाना
समय: 20 साल
मिलेंगे: 7,50,000 रुपये
या फिर आप कह सकते हैं, अगर आप रोज 25 साल के लिए 60 रुपये बचाते हैं तो आपको 13.50 लाख रुपये maturity amount मिलेंगे। मतलब आप केवल 25 साल में केवल 4,68,375 रुपये जमा करते हैं तो आपको 13.50 लाख रुपये मिलेंगे।
LIC एजेंट जी. मंगला बताते हैं कि यह पॉलिसी हाल-फिलहाल में काफी पसंद की जा रही है। लोग म्यूचल फंड लेने के बजाय ये पॉलिसी अपना रहे हैं। ये एक ऑफलाइन पॉलिसी है जिसे आप एजेंट के through ही ले सकते हैं। ये लाइफटाइम पॉलिसी है। लाइफटाइम पॉलिसी मतलब आप अगर नहीं भी होंगे तो भी आपके बेटी के स्कूल-कॉलेज की फीस बंद नहीं होगी और ना उसे प्रीमियम ङरने की ज़रूरत होगी। जैसे कि किसी वजह से आपको in future कुछ हो जाता है तो प्रीमियम तुरंत बंद हो जाएगा और तुरंत आपकी बेटी को 5 लाख रुपये मिल जाएंगे। लेकिन अगर किसी Accident में मौत हो जाती है तो 10 लाख रुपये मिलेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: मनी बैक प्लान से मिलता है बीमा के साथ अच्छे रिटर्न का दोहरा फायदा, ये हैं टॉप स्कीम्स
तो इसलिए आज ही अपनी बेटी के लिए ये पॉलिसी लें और उसके भविष्य की चिंता छोड़ दें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।