Dimple Sharma के बारे में जानिए , जिनका नाम जोड़ा जा रहा है Kartik Aaryan के साथ

Dimple Sharma हैं उस सोनू की रियल लाइफ स्वीटी, जिसे आपने सोनू के टीटू की स्वीटी में काफी पसंद किया था। 

dimple sharma main

कनाडाई मॉडल Dimple Sharma का नाम आजकल सुर्खियों में है। अक्सर मॉडल्स अपने ग्लैमर और style quotient के लिए जानी जाती हैं, लेकिन डिंपल कुछ अलग वजह से चर्चा में हैं।

dimple sharma in

Dimple Sharma का नाम जोड़ा जा रहा है अपने देसी मुंडे Kartik Aaryan के साथ, जिन्होंने हाल-फिलहाल में ब्लॉकबस्टर फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में सोनू की यादगार भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सोनू के किरदार में Kartik Aaryan ने जिस तरह अदाकारी के रंग बिखेरे, उसने बड़ी तादाद में युवाओं को दीवाना बना दिया। सोनू का अपने दोस्त के लिए dedication, उसकी शरारतें, उसका अल्हड़पन, ये सबकुछ सिनेप्रेमियों को खूब रास आया। दोस्त के लिए कुछ भी कर गुजरने के इमोशन्स दिखाने में भी वह कामयाब रहे। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि उनका पंजाबी मुंडे का किरदार हर किसी के दिल में बस गया। और जबसे डिंपल का नाम उनसे जुड़ा है, तब से हर तरफ डिंपल का ही नाम है।

dimple sharma in

इंस्ट्राग्राम पर मचा रही हैं धमाल Dimple Sharma की तस्वीरें।

dimple sharma in

सोनू के टीटू की स्वीटी को मिली कामयाबी के बाद Kartik Aaryan की लव-लाइफ हर किसी की जुबान पर है। बॉलीवुड के यह handsome hunk अपनी गर्लफ्रेंड Dimple Sharma के साथ अक्सर देखे जाते हैं। ज्यादातर दूसरे सेलेब्स की तरह कार्तिक आर्यन भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खामोश रहना ही पसंद करते हैं। अब तक उन्होंने अपनी लव-लाइफ पर कोई चर्चा नहीं की है।

dimple sharma in

आप सोच रही होंगी कि क्या आपने इन दोनों को साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा है। हम आपको बता दें कि Kartik Aaryan अपनी rumoured गर्लफ्रेंड के साथ एक ऐड में भी नजर आ चुके हैं और यह ऐड है इंपीरियल ब्लू का।

idimple sharma n

कुछ समय पहले यह चर्चा भी खूब चली थी कि Kartik Aaryan प्यार का पंचनामा की अपनी को-स्टार Nushrat Bharucha को डेट कर रहे हैं। इस बारे में कार्तिक ने कहा था कि नुशरत के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है, लेकिन उनके बीच अफेयर जैसी कोई बात नहीं है। सोनू के टीटू की स्वीटी की बात करें तो इसमें नुशरत के साथ उनकी खट्टी-मीठी नोकझोंक दर्शकों को काफी मजेदार लगी थी।

dimple sharma in

अगर Dimple Sharma के इंस्टाग्राम पिक्स पर एक नजर डाली जाए तो इस जोड़े के प्यार की पींगे साल 2017 में बढ़ने लगी थीं। इस बात की तस्दीक करती हैं Dimple Sharma की वो पिक्चर्स, जिनमें वह कार्तिक आर्यन के साथ मौज-मस्ती करती हुई देखी जा सकती हैं।

dimple sharma in

अगर Dimple Sharma की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डाली जाए, तो वह भारतीय विज्ञापन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। वह कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ नजर आ चुकी हैं और इनमें Shahrukh Khan जैसे नामचीन एक्टर भी शामिल हैं। Shahrukh Khan के साथ विज्ञापन की शूटिंग के दौरान Dimple Sharma ने यह पिक्चर क्लिक की थी।

dimple sharma in

एक विज्ञापन में Dimple Sharma Ranbir Kapoor के साथ भी नजर आ चुकी हैं। गौरतलब है कि इस कनाडाई मॉडल के इंस्टाग्राम पर 78000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इनमें उनके बॉयफ्रेंड Kartik Aaryan का नाम भी शामिल है।

dimple sharma in

Dimple Sharma की खूबसूरती का जवाब नहीं। उनकी तस्वीरें काफी आकर्षक हैं। इस पिक्चर में ताजमहल के सामने उनका ये चुलबुला अंदाज नजर आ रहा है।

dimple sharma in

इस ग्रीन गलर के गाउन में Dimple Sharma काफी हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं।

dimple sharma in

इस हॉट बिकिनी टॉप के साथ साड़ी वाले अवतार में Dimple Sharma काफी आकर्षक लग रही हैं। जाहिर है उनकी अदाएं और उनके जलवे भारतीय ऐड इंडस्ट्री के साथ-साथ Kartik Aaryan को भी खूब रास आ रहे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP