महिलाओं के लिए इंस्पीरेशन और देश के लिए एक दिग्गज खिलाड़ी गीता फोगाट के घर एक नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंजने लगी हैं। 24 दिसंबर की शाम ही उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। गीता फोगाट का यह पहला बच्चा है। मां बनने की खुशी में गीता ने खुद ही ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह अपने पति पवन कुमार जो खुद भी एक फेमस रेसलर हैं और नवजात शिशु के साथ नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर के साथ गीता ने कैप्शन लिखा है, ‘हेलो बॉय, दुनिया में आपको स्वगत है। अब मेरा बेटा इस दुनिया में है। आप सभी उसे प्यार और आशीर्वाद दीजिए। इसके आने से हमारी लाइफ परफेक्ट हो गई है। अपने बेटे को जन्म लेते देखने का जो अहसास है मैं उसे शब्दों में जाहिर नहीं कर सकती।’
इसे जरूर पढ़ें: गीता फोगाट की बारे में ये 5 बाते जो दंगल मूवी ने भी नहीं दिखाई होंगी
View this post on Instagram#Repost @geetaphogat with @make_repost ・・・ Makeup by - @makeupbyneetuantil 🧡
गौरतलब है कि गीता फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड मैडल जिताया था। वह पहली महिला रेसलर है जिस पर बॉलीवुड मूवी भी बनी है। आमिर खान की दंगल गीता फोगात और उनकी बहन बबीता फोगाट की बायोपिक है। इस फिल्म में आमिर खान ने पहलमवान महावीर सिंह का रोल अदा किया था। फिल्म गीता और बबीता को संघर्ष दिखाया गया है कि उन्होंने कैसे फर्श से अर्श तक का सफर तय करा है।
इसे जरूर पढ़ें: 7 नहीं 8 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधी बबीता फोगाट, बहन गीता फोगाट बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं
आपको बता दें कि हालही में गीता की बहन बबीता फोगाट जो कि एक फेमस रेसलर हैं उनकी शादी हुई हैं। इससे पहले बबीता ने रियालिटी शो ‘नच बलिए’ में अपने पार्टनर के साथ हिस्सा लिया था। कुस्ति के दंगल से डांस के मंच तक के सफर में उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया था। बबीता की शादी के दौरान गीता प्रेग्नेंट थीं।
उनकी शादी की तस्वीरों में गीता के बेबी बम्स साफ नजर आ रहे थे। अब गीता फोगाट मां बन गई हैं। हर जिंदगी डॉट कॉम की तरफ से हम उन्हें मां बनने की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों