महावीर सिंह फोगाट की पहलवान बेटी बबीता फोगाट, जिन्हें हाल ही में सलमान खान निर्मित 'नच बलिए 9' में एक प्रतियोगी के रूप में देखा गया था, वह कल (1 दिसंबर) को विवेक सुहाग के संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। बबीता फोगाट और विवेक सुहाग की शादी में उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए। शादी की बहुत सारी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल बहुत सुंदर और खुश दिखाई दे रहे हैं।
बबिता फोगट की रेसलर बहन गीता फोगट ने कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नववरवधू को बधाई देते हुए एक फोटो पोस्ट की हैं। फोटो में गीता और पवन बबीता-विवेक के साथ पोज दे रहे हैं, जो 'वरमाला' के साथ अपने वेडिंग आउटफिट में बहुत ही कमाल के लग रहे हैं।
My lovely sister @BabitaPhogat Congratulations on your marriage. I hope that all of your dreams come true as you begin this new journey. Many many congratulations to both of you @SuhagVivek @BabitaPhogat 😍👏🎊 pic.twitter.com/odih0N4jqN
— geeta phogat (@geeta_phogat) December 1, 2019
गीता फोगट ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरी प्यारी बहन @babitaphogatofficial को शादी की बधाई। मुझे उम्मीद है कि इस नए सफर को शुरू करते हुए भी आपके सारे सपने सच हो जाएंगे। आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई @suhagvivek @babitaphogatofficial"
इसे जरूर पढ़ें: पहली एनिवर्सरी पर प्रियंका ने निक को दिया ये मैसेज, शेयर कीं शादी की अनदेखी तस्वीरें
सेरेमनी के दौरान बबीता रेड कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनका शादी का लुक प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग आउटफिट से प्रेरित था। जबकि, विवेक ने क्रीम रंग की शेरवानी का विकल्प चुना। बबिता फोगट के शादी की कुछ और फोटोज और वीडियो यहां दिए गए हैं:
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शादी की खास बातें
मशहूर भारतीय पहलवान बबीता फोगाट की शादी की दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने 7 फेरों की बजाय 8 फेरे लेकर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया। साथ ही दोनों ने ही एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का भी आह्वान भी किया। यह पूरी सेरेमनी हरियाणा के दादरी जिले के बलाली गांव में बिना दान-दहेज और साधारण रीति-रिवाज तथा तमाम हिंदू रस्मों के साथ संपन्न हुई। साथ ही महाबीर फोगाट ने अपनी दूसरी बेटी का रिश्ता जहां 1 रुपये में तय किया वहीं विवेक सुुहाग भी 21 लोगों की बारात में अपने परिजनों के साथ सात फेरे लेने पहुंचे। इसके अलावा न बैंड बाजा आया और न ही डीजे बजा। शादी में प्लास्टिक का कहीं भी इस्तेमाल नहीं हुआ। शादी में लकड़ी के चम्मच और दोने ही इस्तेमाल किए गए।
बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिखीं गीता फोगाट
View this post on Instagram
इससे पहले रेसलर बबीता फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की पहली रस्म 'बान' की फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में, बबीता फोगट अपनी मेहंदी दिखाते हुए खुशी से मुस्करा रही है। बबीता ने अपने मेहंदी समारोह के लिए एक इंडो-वेस्टर्न पोशाक का चुनाव किया, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। जबकि हिना खान और अन्य के साथ 'खतरों के खिलाड़ी 8' में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आने वाली और जल्द ही मां बनने वाली गीता फोगाट सेरेमनी के दौरान अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं, क्योंकि वह बबीता और अन्य भाई-बहनों के साथ पोज दे रही हैं। आइए इस सेरेमनी से जुड़ी कुछ फोटोज और वीडियो पर नजर डालते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन फिल्मों को देखकर आप भी खुद को रख सकती हैं हमेशा motivated
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों