फोगाट बहनें हो गई है एशियाई गेम्स से बाहर, रेसलिंग फेडरेशन ने लगाया बैन

फोगाट बहनों की मुसीबतें बढ़ चुकी हैं। दुनिया में अपनी पहलवानी से अच्छे खासे खिलाड़ियों को धोबी पछाड़ चुकी गीता फोगाट, बबिता फोगाट, रितु फोगाट और संगीता फोगाट पर इस साल रसलिंग फेडरेशन ने बैन लगा दिया है। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-18, 20:08 IST
wrestling federation bans phogat sisters main

फोगाट बहनों की मुसीबतें बढ़ चुकी हैं। दुनिया में अपनी पहलवानी से अच्छे खासे खिलाड़ियों को धोबी पछाड़ चुकी गीता फोगाट, बबीता फोगाट, रितु फोगाट और संगीता फोगाट पर इस साल रसलिंग फेडरेशन ने बैन लगा दिया है।

A post shared by Koimoi - Inside Bollywood (@koimoi) onApr 28, 2018 at 4:34am PDT

बॉलीवुड फिल्म दंगल भी इन्ही बहनों की कहानी थी जिनके पापा ने ने उन्हें पहलवानी करनी सिखायी और उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। लेकिन अब वही फोगाट बहनें अपना ये टेलेंट इस साल दुनिया को नहीं दिखा पाएंगी क्योंकि ना सिर्फ गीता फोगाट और बबीता फोगाट पर रसलिंग फेडरेशन ने बैन लगाया है बल्कि चारों बहनों को ही इस साल होने वाले एशियाड गेम्स से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने फोगाट बहनों पर अनुशासनहीनता के चलते उनके लिए इस साल एशियाई गेम्स के दरवाजे बंद कर दिए हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल कोच कुलदीप मलिक की रिपोर्ट के बाद फोगाट बहनों को ये फैसला सुनाया गया है

wrestling federation bans phogat sisters image

मई महीने के लास्ट वीक में एशियाई गेम्स के ट्रायल होने वाले हैं जिनमें चारों में से एक भी बहन हिस्सा नहीं ले पाएगी। खबरों की मानों तो रिपोर्ट में में ये बताया गया है कि लखनऊ में चल रहे कैंप में ना सिर्फ गीता-बबीता बल्कि उनकी और दोनों बहनें रितु और संगीता फोगाट भी कैंप से अचानक गायब हो गई थी जिसे फेडरेशन ने अनुशासनहीनता माना है और इस वजह से उन्हें इस साल एशियाई गेम्स से आउट कर दिया गया है और इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

Read more:यूपी के अखाड़े ने तोड़ी 450 साल पुरानी परंपरा, अब लड़कियां करेंगी दंगल

वैसे आपको ये भी बता दें कि इन फोगाट सिस्टर्स के अलावा इस साल 15 और रेसलर्स को एशियाई गेम्स से बाहर किया गया है जिसमें साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान भी शामिल हैं। वैसे इस साल साक्षी मलिक भी एशियाई गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगी क्योंकि उनकी गर्दन में चोट है इसलिए उन्होंने इस साल लखनऊ कैंप में भी हिस्सा नहीं लिया है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP