फोगाट बहनों की मुसीबतें बढ़ चुकी हैं। दुनिया में अपनी पहलवानी से अच्छे खासे खिलाड़ियों को धोबी पछाड़ चुकी गीता फोगाट, बबीता फोगाट, रितु फोगाट और संगीता फोगाट पर इस साल रसलिंग फेडरेशन ने बैन लगा दिया है।
बॉलीवुड फिल्म दंगल भी इन्ही बहनों की कहानी थी जिनके पापा ने ने उन्हें पहलवानी करनी सिखायी और उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। लेकिन अब वही फोगाट बहनें अपना ये टेलेंट इस साल दुनिया को नहीं दिखा पाएंगी क्योंकि ना सिर्फ गीता फोगाट और बबीता फोगाट पर रसलिंग फेडरेशन ने बैन लगाया है बल्कि चारों बहनों को ही इस साल होने वाले एशियाड गेम्स से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने फोगाट बहनों पर अनुशासनहीनता के चलते उनके लिए इस साल एशियाई गेम्स के दरवाजे बंद कर दिए हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल कोच कुलदीप मलिक की रिपोर्ट के बाद फोगाट बहनों को ये फैसला सुनाया गया है।
मई महीने के लास्ट वीक में एशियाई गेम्स के ट्रायल होने वाले हैं जिनमें चारों में से एक भी बहन हिस्सा नहीं ले पाएगी। खबरों की मानों तो रिपोर्ट में में ये बताया गया है कि लखनऊ में चल रहे कैंप में ना सिर्फ गीता-बबीता बल्कि उनकी और दोनों बहनें रितु और संगीता फोगाट भी कैंप से अचानक गायब हो गई थी जिसे फेडरेशन ने अनुशासनहीनता माना है और इस वजह से उन्हें इस साल एशियाई गेम्स से आउट कर दिया गया है और इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
Read more:यूपी के अखाड़े ने तोड़ी 450 साल पुरानी परंपरा, अब लड़कियां करेंगी दंगल
वैसे आपको ये भी बता दें कि इन फोगाट सिस्टर्स के अलावा इस साल 15 और रेसलर्स को एशियाई गेम्स से बाहर किया गया है जिसमें साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान भी शामिल हैं। वैसे इस साल साक्षी मलिक भी एशियाई गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगी क्योंकि उनकी गर्दन में चोट है इसलिए उन्होंने इस साल लखनऊ कैंप में भी हिस्सा नहीं लिया है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों