यूपी के अखाड़े ने तोड़ी 450 साल पुरानी परंपरा, अब लड़कियां करेंगी दंगल

हिंदू देवता हनुमान को समर्पित तुलसीदास अखाड़े में 450 साल में पहली बार मिली लड़कियों को दंगल करने की इजाजत। 

Girl can do dangal in tulsidas akhadha article image

हम कितना भी कह लें कि देश तरक्की कर रहा है लेकिन अब भी लड़कियों के मामले में बहुत कुछ करना बाकी है। जैसे कि हरियाणा में अब भी कॉलेज जाने वाली लड़कियों की संख्या कम है और इसलिए जब महावीर फोगाट वहां अपनी लड़कियों को कुश्ती सिखाते हैं तो ये बहुत बड़ी बात हो जाती है। फिर इसके बाद आमिर इस पर ‘दंगल’ फिल्म बनाकर लोगों का इस विषय पर ध्यान खींचते हैं। अब एक साल बाद वाराणसी के तुलसीदास अखाड़े ने इस ओर एक कदम बढ़ाया है।

टूटी 450 साल पुरानी परंपरा

वाराणसी के तुलसीदास अखाड़े ने अपनी 450 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए लड़कियों के लिए अपने अखाड़ों के दरवाजे खोल दिए हैं। इस अखाड़े में लड़कियों को पहले कुश्ती लड़ने की अनुमति नहीं थी। ये अखाड़ा हिंदू देवता हनुमान को समर्पित है जिसका संचालन संकट मोचन मंदिर ट्रस्ट करता है। लेकिन एक दशक के बाद अब वाराणसी के महंत नंदनी सरकार और आस्था वर्मा की अखाड़े में कुश्ती लड़ने की बात पर राज़ी हुए हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP