टीवी के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस गोरी मैम सौम्या टंडन मां बन चुकी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। सौम्या टंडन ने 6 दिन पहले 14 जनवरी को एक बेटे को जन्म दिया।
सौम्या अपने बेटे के साथ घर आ चुकी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की पहली फोटो शेयर की है। गोरी मैम ने अपने बेटे का नाम रखने से पहले अपने फैंस से सलाह भी मांगी है।
गोरी मैम यानी सौम्या टंडन ने अपने बेटे का नाम रखने के लिए सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से सलाह मांगी है। सौम्या 14 जनवरी को मां बनी थीं। सौम्या ने लिखा है, “मेरे लिटिल मंचकिन को नाम की जरूरत है। हम उसका नाम नहीं सोच पा रहे हैं। अगर मैं आपका दिया नाम बेटे के लिए चुनती हूं तो मेरा छोटा सा प्रिंस आपको एक गिफ्ट देगा। नाम एकदम अलग, छोटा और एक विशेष होना चाहिए।“
View this post on Instagram
प्रेग्नेंसी के चलते सौम्या टंडन ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो से ब्रेक लिया हुआ है। यहां आपको बता दें कि सौम्या ने 6 महीने तक प्रेग्नेंसी की बात छिपाए रखी थी। नवंबर के फर्स्ट वीक में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपने फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया था।
Read more: नॉर्मल डिलिवरी के लिए सौम्या कर रही हैं यह योगासन, आप भी सीखें
बेटे को जन्म देने के दो दिन पहले तक सौम्या टंडन योगा करती रहीं। सौम्या ने अपने योगा सेशन के वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए लेकिन वो अपनी ट्रेनर की निगरानी में योगा कर रही थी। सौम्या के ये वीडियो देख कोई भी हैरान हो जाएगा कि कैसे कोई प्रेग्नेंसी टाइम में इस तरीके से योगा कर सकती है।
सौम्या टंदन ने दिसंबर साल 2016 में बैंकर ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से चोरी-छिपे शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट किया था उसके बाद शादी करने का फैसला लिया था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।