herzindagi
garuda story in hindi

भयंकर दुश्मनी के बाद भी क्यों साथ रहते हैं गरुड़ और शेषनाग

गरुड़ और नागों की दुश्मनी सबसे प्राचीन है फिर भी दोनों साथ रहते हैं। आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है। 
Editorial
Updated:- 2023-01-05, 15:12 IST

Garuda Aur Sheshnag: हिन्दू धर्म में प्राचीन काल से ही गरुड़ और नागों के बीच दुश्मनी की बात कही जाती है। माना जाता है कि गरुड़ और नागों के संबंध शुरू से ही खराब रहे हैं लेकिन फिर भी गरुड़ और नाग साथ रहते हैं। हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें कई दिलचस्प बातें बताईं जो आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।

ऋषि कश्यप के हैं पुत्र

  • नाग और गरुड़ दोनों ही ऋषि कश्यप के पुत्र हैं। जहां एक ओर 1000 नाग (हिन्दू धर्म के बलशाली नाग) ऋषि कश्यप की पत्नी कद्रू के पुत्र हैं तो वहीं, दूसरी ओर गरुड़ माता बनिता के पुत्र हैं।

garud

  • पौराणिक कथा के अनुसार, नाग माता कद्रू ने गरुड़ माता बनिता से एक शर्त लगाई थी जिसमें छल से माता कद्रू ने माता बनिता को हराकर उन्हें दास बन लिया था।

इसे जरूर पढ़ें:श्री यंत्र से भिन्न होता है वैभव लक्ष्मी यंत्र, जानें इसके लाभ समेत पूजा विधि और नियम

  • दरअसल हुआ यूं कि, माता कद्रू और गरुड़ माता बनिता के बीच इस बात को लेकर शर्त लगी थी कि भगवान सूर्य (सूर्य देव की आरती के लाभ) के रथ में लगे सातों घोड़ों का रंग सफेद है या काला।

kashyap rishi

  • माता कद्रू का कहना था कि सूर्य के घोड़ों का रंग काला है तो वहीं माता बनिता का कहना था कि सूर्य के रथ में लगे घोड़े सफेद हैं। हालांकि माता बनिता की बात सत्य थी।

sheshnag

  • इसका आभास माता कद्रू को भी हुआ तो उन्होंने अपने पुत्रों से बनिता माता के साथ छल करने को कहा जिसके तहत उन्हें अगले दिन जब सूर्य के घोड़े समुद्र से निकलते तो नागों को उनसे लिपट जाना था।

इसे जरूर पढ़ें: श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप बना सकता है आपकी पर्सनालिटी को बेहद आकर्षक

  • इससे घोड़े दूर से देखने पर काले लगते और माता कद्रू शर्त जीत जातीं। हुआ भी ठीक ऐसा ही माता कद्रू शर्त जीत गईं और माता बनिता के साथ-साथ गरुड़ भी नागों के दास बन गए।

bhagwan shri  vishnu

  • हालांकि, बाद में ऋषि कश्यप के सच सामने लाने के बाद माता बनिता और गरुड़ को दासत्व से मुक्ति मिल गई। तो ये था पहले कारण गरुड़ और नागों के साथ रहने का कारण।

भगवान विष्णु हैं स्वामी

धर्म ग्रंथों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि जहां एक ओर गरुड़ भगवान विष उ का वाहन हैं तो वहीं, शेषनाग भगवान विष्णु की शय्या हैं। इस कारण से भी गरुड़ और नाग, खासतौर पर शेषनाग साथ रहते हैं।

तो ये था गरुड़ और नागों के साथ रहने का कारण। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।