Vaibhav Lakshmi Ka Yantra: मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा से न सिर्फ आर्थिक स्थिति बेहतर होती है बल्कि धन लाभ एक आसार भी बढ़ जाते हैं। तून तो मां लक्ष्मी की पूजा के कई नियम और तरीके हैं लेकिन एक मार्ग उनके यंत्र की पूजा का भी है।
धर्म ग्रंथों में श्री यंत्र की पूजा को साक्षात मां लक्ष्मी की पूजा के समान माना गया है। हालांकि श्री यंत्र की पूजा मां लक्ष्मी की पूजा से थोड़ी कठिन होती है क्योंकि इस यंत्र के नियम सामान्य पूजा से अलग होते हैं। वहीं, श्री यंत्र और वैभव लक्ष्मी यंत्र में भी अंतर होता है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।
हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि जिस प्रकार लक्ष्मी पूजन और वैभव लक्ष्मी पूजन में बड़ा अंतर होता है ठीक उसी प्रकार श्री यंत्र और वैभव लक्ष्मी यंत्र में भी बहुत सी असमानताएं हैं। वैभव लक्ष्मी यंत्र की पूजा विधि और नियम भी अलग हैं। साथ ही, इस्ससे मिलने वाले लाभ बेहद अद्भुत हैं।
श्री यंत्र और वैभव लक्ष्मी यंत्र में अंतर
- सबसे सामान्य अंतर तो यही है कि श्री यंत्र पर मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा से जुड़े नियम) यंत्र के चारों तरफ बनी होती हैं वहीं, वैभव लक्ष्मी यंत्र पर मां लक्ष्मी बीचों-बीच होती हैं।
- इसके अलावा, इन यंत्रों पर इनके अपने नाम लिखें होते हैं- 'श्री यंत्र' और 'वैभव लक्ष्मी यंत्र'।
- श्री यंत्र पर मां लक्ष्मी वर मुद्रा में और वैभव लक्ष्मी यंत्र पर मां लक्ष्मी कलश के साथ वाली मुद्रा में होती हैं।
- कभी-कभार वैभव लक्ष्मी यंत्र पर मां लक्ष्मी के आठों अवतार बने हुए होते हैं। हालांकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है।
वैभव लक्ष्मी यंत्र की पूजा विधि और नियम
- वैभव लक्ष्मी यंत्र को रोजाना दूध (कच्चे दूध के उपाय) से अभिषेक कराना चाहिए।
- वैभव लक्ष्मी यंत्र को कमल का फूल अर्पित करना चाहिए।
- वैभव लक्ष्मी यंत्र को मंदिर में हमेशा मध्य से ऊपर के स्थान पर रखना चाहिए।
- वैभव लक्ष्मी यंत्र को कभी भी दीवार पर टांगना नहीं चाहिए बल्कि इसकी स्थापना करनी चाहिए।
- वैभव लक्ष्मी यंत्र को तिलक नहीं लगाया जाता है बल्कि इस पर श्री का चिह्न बनाना चाहिए।
- वैभव लक्ष्मी यंत्र की पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए: या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी। या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥ या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी। सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
वैभव लक्ष्मी यंत्र की पूजा के लाभ
- वैभव लक्ष्मी यंत्र की पूजा से मां लक्ष्मी द्वारा अष्ट सिद्धियों की प्राप्ति होती है।
- वैभव लक्ष्मी यंत्र की पूजा से आर्थिक तंगी दूर होती है और धन लाभ होता है।
- वैभव लक्ष्मी यंत्र की पूजा से नौकरी में आय बढ़ती है और व्यापार में तरक्की होती है।
- वैभव लक्ष्मी यंत्र की पूजा से रुका हुआ धन लौट आता है और धन वृद्धि में बाधा बनने वाले दोष दूर होते हैं।
तो ये थे वैभव लक्ष्मी यंत्र के पूजा नियम और लाभ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों