Garden Decoration Hacks: गार्डन को हमेशा हरा-भरा और सुंदर बनाए रखना हर किसी की पसंद होती है। लोग इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अपने बगीचे में तरह-तरह के गमले और पौधे ऐड करते रहते हैं। पर कई बार फ्लावर पॉट खरीदने में एक्सपेंस बढ़ जाते हैं, जो कि आम लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इसका हिस्सा हैं और कम खर्च में ही अपने गार्डन को अट्रैक्टिव दिखाना चाहती हैं, तो यहां बताए गए गार्डनिंग डेकोरेशन टिप्स बिल्कुल आपके लिए है। दरअसल, यहां हम घर में पड़े पुराने और फालतू चीजों से गार्डन को सजाने के जबरदस्त तरीके बताने वाले हैं। इसमें आपके पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आपका बगीचा भी आकर्षक लगेगा। इसी के साथ आइए जानते हैं पुरानी और बेकार पड़ी चीजों से गार्डन सजाने के शानदार टिप्स।
अगर आपके जूते छोटे हो गए हैं या फिर काफी पुराने जूते पड़े हुए हैं, तो इसे कचरे में फेंकने की बजाय इसका इस्तेमाल गार्डन में कर लें। जी हां, आप जूतों में फूल के पौधे बड़े आराम से लगा सकती हैं। इससे आपके खर्चे भी बच जाएंगे और गार्डन में भी कुछ नयापन नजर आएगा। इसे इनहांस लुक देने के लिए आप जूतों को पेंट भी कर सकती हैं।
अगर आपके घर में कोई पुरानी साइकिल पड़ी है, तो इसे कबाड़ में बेचने से अच्छा है कि इसका इस्तेमाल गार्डन को एलिगेंट लुक देने में करें। इसके लिए आप चाहें तो साइकिल पर पसंदीदा रंग से पेंट कर दें। फिर इसके बास्केट में पौधे लगा दें। साइकिल की स्टैंड पर हैंगिंग गमलों को भी लटका सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: बीज को नहीं उगने देती ये 4 गलतियां, महीनों तक खाली पड़ा रहता है गमला
जानकारी के लिए बता दें, आपके घर में पड़े पुराने और खराब बर्तन भी आपके बगीचे को सजाने में काम आ सकते हैं। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल सिंचाई के लिए वाटर कैन के रूप में भी कर सकती हैं। आप चाहें तो बरतन में एक अलग से प्लास्टिक शॉवर हेड अटैच(रीयूज प्लास्टिक बोतल) कर सकती हैं। इससे गार्डन में मौजूद पौधों की सिंचाई आसान हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: गुलाब के पौधे को ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद 10 रुपये में मिलने वाली ये चीज, हरा-भरा हो जाएगा पौधा
अगर आपके घर में पक्षियों के पुराने पिंजरे काफी दिन से पड़े हुए हैं, तो इसका इस्तेमाल आप अपने गार्डन को सजाने में कर सकती हैं। इनमें छोटे प्लांटर या लता वाले फूलों के पौधे(गार्डनिंग हैक्स) लगाए जा सकते हैं। आप चाहें तो पिंजरो को डिफरेंट कलर से पेंट करके इसकी सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ा सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik, Unsplash, Pixabay
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।