बीज को नहीं उगने देती ये 4 गलतियां, महीनों तक खाली पड़ा रहता है गमला

अगर आप हर महीने प्लांट लगाना पसंद करते हैं, लेकिन पौधे की ग्रोथ सही तरीके से नहीं होती तो बीज सही तरीके से लगाएं। अगर आपने बीज ठीक से नहीं लगा, सारी मेहनत बेकार हो सकती है। 

 
common plant seed growing mistakes in hindi

बहुत से लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है, इसलिए वो हर महीने नए पौधे लगाते हैं। न सिर्फ छत पर बल्कि गार्डन, रुफटॉप और बालकनी में भी पौधे लगाते हैं। कुछ पौधे फूल के होते हैं, तो कुछ पौधे पत्ते के, जिसमें सब्जियां या फल आते हैं।

पौधे लगाने के लिए पत्तों या फिर बीज का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अगर पौधा सही तरीके से नहीं लगाया जाए तो न सिर्फ पैसे खर्च होते हैं बल्कि सारी मेहनत भी खराब हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है और बीज लगाने के बाद कई महीनों तक फूल नहीं आते, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अगर आप ऐसा करेंगे तो कुछ ही महीनों में आपका पौधा बढ़ जाएगा, बल्कि मेहनत भी वसूल हो जाएगी। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि आपको बीज लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सही बीज इस्तेमाल न करना

Plant seeds growing tips

आजकल मार्केट में हर तरह के बीज मौजूद हैं। आपको एक ही बीज की कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी। ऐसे में जरूरी है कि बीज खरीदने से पहले इसकी क्वालिटी का ध्यान रखा जाए। कहा जाता है कि पुराने बीज पौधों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। (पालक के पत्तों कीड़ों से बचाने के हैक्स)

ऐसे में जब भी आप बीज खरीदने के लिए जाएं, तो कीमत न देखकर क्वालिटी पर ध्यान दें। इससे न सिर्फ पौधे की सही तरीके से ग्रोथ होती है, बल्कि बीज अंकुरित हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें-ये तरीका घर में रखे लकी बैम्बू प्लांट को ख़राब होने के बचायेगा, जानिए कैसे

बीज गहराई में न लगाना

बीज जल्दी से अंकुरित नहीं होता है, तो इसका कारण बीज को गहराई में न लगाना हो सकता है। ऊपरी हिस्से पर बीज को सही पोषण नहीं मिल पाता, ऐसे में अगर आप बीज को लगा रहे हैं तो इसकी गहराई का ध्यान रखें। कहा जाता है बीज को लगभग 1-2 इंच की गहराई में लगाना ठीक रहता है।

हालांकि, बीज को लगाने से पहले 1-2 दिन पहले पानी में भिगोकर रख दें और अगले दिन मिट्टी में बोएं। अगर इसके बाद भी बीज अंकुरित नहीं हो रहे हैं, तो मिट्टी में से बीज को निकालकर फिर से 1-2 इंच गहराई में लगाएं।

बीज को सही खाद न मिलाना

Plant growing tips in hindi

बालों की ग्रोथ के लिए जैसे उन्हें तेल की जरूरत होती है, वैसे ही बीज की ग्रोथ के लिए खाद की। ऐसे में अगर आप कोई भी बीज समय पर अंकुरित नहीं हो रहा है, तो इसके लिए सही खाद का इस्तेमाल करें।

मिट्टी में बीज लगाने से पहले मिट्टी में जैविक खाद वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) खाद को मिलाएं। हालांकि, कई बार केमिकल खाद को मिट्टी में मिक्सकरते हैं तो बीज जल्दी से अंकुरित नहीं होते हैं। केमिकल खाद की वजह से कई बार बीज मर भी जाते हैं।

ऑक्सीजन की कमी होना

अगर बीज को सही तरह ऑक्सीजन नहीं मिलेगा, तो बीज की सही तरह से ग्रोथ नहीं होगी। अब सवाल यह है कि ऐसा क्या किया जाए कि बीज को सही ऑक्सीजन मिले? ऐसे में बता दें कि प्रकाश ही पौधे या बीज का ऑक्सीजन होता है। अगर आप बीज लगाने के बाद पौधे को सही जगह पर नहीं रखेंगे, तो इसकी ग्रोथ सही तरह से नहीं होगी।

हालांकि, कुछ ऐसे बीज होते है, जिन्हें धूप और अंधेरे दोनों की जरूरत होती है। इसलिए आप छोटे-छोटे प्लांट को गमले में लगाने की कोशिश करें, ताकि गमले को उठाकर धूप में रख सकें और छांव में भी रख सकें।

इसे जरूर पढ़ें-Golden bamboo gardening tips: अपने गार्डन में ऐसे लगाएं गोल्डन बैंबू, जिससे कर सकते हैं पूरी जिंदगी कमाई

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

Seeds growing tips

  • कीड़ों द्वारा बीज को खा लेने की वजह से भी कई बार बीज अंकुरित नहीं होते हैं।
  • उर्वरक मिट्टी न होने की वजह से भी कई बार बीज अंकुरित नहीं होते हैं।
  • एक साथ गमले में कई बीज को लगा देने पर भी बीज अंकुरित नहीं होते हैं।
  • बीज को लगाने के बाद नियमित रूप से पानी दें।
  • मौसम के हिसाब से पौधों में पोषक तत्वों का ध्यान रखें।

इन बातों का ध्यान रखें और देखें कि आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह से हो गई है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP