Ganga Dussehra 2023 Upay: गंगा दशहरा पर करें गंगाजल के विशेष उपाय, होगा धन लाभ

सनातन धर्म में गंगा दशहरा का पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है और इस दिन कई उपाय आपके जीवन में समृद्धि ला सकते हैं। ऐसे ही उपायों में से हैं गंगाजल के उपाय जो आपको धन लाभ पहुंचा सकते है। 

 
ganga dussehra astrology upay gangajal

हिन्दू धर्म में किसी भी तिथि का विशेष महत्व है और हर एक पूजा-पाठ को अलग तरीके से मनाया जाता है। ऐसे ही पर्व में से एक है गंगा दशहरा। यह पर्व ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है।

इस पर्व के दिन लोग गंगा स्नान को मुख्य मानते हैं और गंगा नदी के पास दीप प्रज्वलित करते हैं जिससे घर में समृद्धि बनी रहे। इस साल यह पर्व 30 मई को मनाया जाएगा। ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि जो भी इस दिन पूजा-पाठ और दान-पुण्य करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

वहीं मान्यता यह भी है कि इस दिन गंगाजल के कुछ विशेष उपाय आपके घर में समृद्धि के द्वार खोल सकते हैं और पापों से मुक्ति भी दिलाते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें गंगा दशहरा के दिन आप गंगाजल के कौन से उपाय आजमा सकते हैं।

धन लाभ के लिए गंगाजल के उपाय (Ganga Dussehra 2023 Upay)

gangajal ke upay

ज्योतिष के अनुसार यदि आप गंगा दशहरा के दिन शिवलिंग का अभिषेक दूध और गंगाजल से करेंगे तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। इसके लिए आप एक जल के लोटे में पानी लें और उसमें गंगाजल की कुछ बूंदें डालकर उसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाएं।

इसके बाद किसी शिव मंदिर या घर में रखे शिवलिंग का अभिषेक उस जल से करें। इससे आपको आर्थिक स्थिति ठीक होगी। इस उपाय से आपको धन के योग मिलेंगे जो आपके लिए शुभ हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: गंगाजल के ये टोटके विवाह में आ रही अड़चन करेंगे दूर और दिलाएंगे लंबे कर्ज से मुक्ति

गंगाजल से सूर्य को अर्घ्य दें

गंगा दशहरा के दिन प्रातः स्नान करने के बाद एक तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें गंगाजल की कुछ बूंदें मिलाएं और उसमें कुमकुम डालकर सूर्य को अर्घ्य दें। सूर्य को अर्घ्य देते समय आपको सूर्य के मंत्रों का जापभी करना चाहिए। इस उपाय से करियर में सफलता के साथ नौकरी में प्रमोशन के योग भी बनते हैं। सूर्य को जल देते समय आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना भी विशेष रूप से फलदायी हो सकता है।

गंगाजल से करें स्नान

gangajal snan on ganga dussehra

यदि आप गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करेंगे या नहाने के पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें मिलाकर स्नान करेंगे तो आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और धन के योग बनेंगे। इस दिन गंगा स्नान करने के बाद आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए। यदि आप गरीबों को इस दिन भोजन कराते हैं और उनकी आवश्यकता की चीजों का दान करते हैं तो आपके लिए विशेष रूप से फलदायी हो सकता है।

पूजा स्थान पर रखें गंगाजल

यदि आपके घर में पहले से गंगाजल नहीं है तो मुख्य रूप से गंगा दशहरा के दिन घर में गंगाजल लाकर पूरा के स्थान पर रखें। पूजा शुरू करने से पहले इस जल से मंदिर के सभी देवी-देवताओं को स्नान कराएं और घर के सभी कोनों में थोड़े गंगाजल का छिड़काव करें। इस उपाय से आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी।

इसे जरूर पढ़ें: Gangajal Astro Tips: गंगाजल घर में रखती हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, आ सकता है दुर्भाग्य

गरीबों को शर्बत पिलाएं

यदि आप गंगा दशहरा के दिन ज्यादा मात्रा में शर्बत तैयार करके उसमें कुछ बूंदें गंगाजल की मिलाएंगे और ये शर्बत गरीबों को पिलाएंगे तो आपको इसका विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है। इस उपाय से आपके बिगड़े काम बन सकते हैं और मनोकामनाओं को पूर्ति हो सकती है। यह उपाय आपके लिए धन के योग बनाने में भी मदद कर सकता है।

घर के इन स्थानों पर रखें गंगाजल

यदि आप गंगा दशहरा के दिन किसी पीतल के पात्र में गंगाजल भरकर घर के उत्तर कोने में या ईशान कोण में रखती हैं तो ये उपाय घर की सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने में मदद करेगा।

यदि आप गंगा दशहरा के दिन गंगाजल के कुछ उपायों को आजमाएं तो आपके लिए अत्यंत लाभकारी होगा और आपके लिए धन लाभ के मार्ग खोलने में मदद करेगा।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP