पौधों के अजीबोगरीब नाम, सुनते ही निकल जाएगी हंसी

दुनिया में पौधों की अजीबो-गरीब किस्में मिलते हैं, जिनका नाम सुनकर आप भी कुछ देर के लिए सोच में पड़ सकते हैं। तो आइए इस लेख में जानते हैं ऐसे प्लांट के नाम जिन्हें अपनी बालकनी में लगाया जा सकता है।

 
funny plant names at home

बालकनी में लगे पौधे.... किसे पसंद नहीं होते हैं, भला। शायद ही कोई होगा जो यह कहेगा कि उसे पौधे पसंद नहीं है.... क्योंकि पौधे न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं, बल्कि घर को एक फ्रेश वातावरण भी देते हैं। ऐसा माना जाता है कि पौधे कहीं पर भी लगे हों, लेकिन ग्रोथ का रास्ता खुद ही बना लेते हैं।

किसी में फूल आते हैं, तो किसी में फल आते हैं। आमतौर पर, इन अलग-अलग पौधों की खूबसूरती देखकर मन को बहुत शांति मिलती है। आपके घर पर भी कई तरह के पौधे होंगे, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांट के बारे में बताएंगे जिनका नाम सुनकर हंसी आएगी और आप सोच में पड़ जाएंगे।

यकीन नहीं होता तो आइए इस लेख में जानते हैं, जिन पौधों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

स्वीटी पौधा (Sweetie Plant)

Sweetie Plant

स्वीटी....ये किसी के बाबू-सोने का नाम नहीं है, बल्कि एक पौधे का नाम है। जी हां, स्वीटी अपनी कम अम्लता और स्वीटी नेचर के लिए जाना जाता है। इस पौधे में रसीले टमाटर उगाने की क्षमता होती है, जिसे चेरी के नाम से भी जाना जाता है।

अगर आप चाहते हैं तो इस प्लांट को घर पर लगा सकते हैं। वहीं, एक स्वीट एनी प्लांट भी होता है, जिसे लगाने के बाद ज्यादा देखभाल करने की कोई जरूरत नहीं होती। यह खराब मिट्टी की स्थिति में भी पनप जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-क्या है स्वीट बेसिल और कैसे इसका पौधा घर पर उगाएं, आप भी जानें

बुरो की पूंछ (Burro's-Tail)

बुरो की पूंछ....शायद यह कोई कहावत होगी या किसी जानवर की बात हो रही होगी..। मगर बता दें कि ऐसा नहीं है क्योंकि यह एक पौधे का नाम है, जिसे सेडम प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लांट को गधे की पूंछ भी कहा जाता है, क्योंकि इसके स्पेनिश भाषा में बुरो भी कहा जाता है।

बता दें कि यह पौधा दक्षिणी मेक्सिको की दुकानों या नर्सरी में चार इंच के प्लांटर के बर्तन में पाया जाता है। मगर अब इसी डिमांड लगाता पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है।

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

snake plant for garden in hindi

यह पौधा सांप के पौधे के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे को कहीं भी और कभी लगाया जा सकता है। स्नेक प्लांट इजी टू ग्रो प्लांट है, जिसे आप आसानी से किसी भी जगह रख सकते हैं। साथ ही, इस पौधे को कम रोशनी वाली जगह पर भी लगाया जा सकता है।

पौधे को लगाने के लिए बीज या फिर नया पौधा खरीदने की जरूरत भी नहीं होगी। स्नेक प्लांट का इस्तेमाल अक्सर घर की सजावट के रूप में किया जाता है, क्योंकि वो देखने में अत्यंत लुभावना लगता है। इसे बढ़ने के लिए बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है।

इसे जरूर पढ़ें-तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के सरल उपाय

पीस लिली (Peace Lily)

पीस लिली को हम स्पेथिफिलम के नाम से भी जानते हैं, जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप इसे घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं। इस पौधे को आप बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप इसे घर पर भी आसानी से भी लगा सकते हैं।

इसे लगाने के लिए आप मिनी पोट या फिर खूबसूरत जार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप आपको पौधे के बीज या फिर कटिंग नहीं मिल रही है, तो आप इसे किसी नर्सरी से भी खरीद सकते हैं। यह आपको ज्यादा सस्ता पड़ेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP