चश्मा चमकाने में ये हैक्स आ सकते हैं काम, स्क्रैच-फ्री और क्लियर रहेगा लेंस

How to Clean Glasses: अगर आपका आधे से ज्यादा समय स्क्रीन देखने में जाता है, तो यकीनन आप पावर या नॉर्मल चश्मे का इंतजार तो करते ही होंगे। अब ऐसे में चश्मे की समय समय पर सही देखभाल और सफाई करना बेहद जरूरी होता है। यहां हम आपको चश्मे की लेंस को साफ करने के 5 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
follow these tips to clean spectacles without any problem at home

आज के समय अधिकतर लोग चश्मे का इस्तेमाल करते हैं फिर वह कोई 10-12 साल का बच्चा हो या बड़े-बुजुर्ग। टेक्नोलॉजी के दौर में अधिकतर लोगों का आधे से ज्यादा स्क्रीन देखने में बीत जाती है। इसकी वजह से आंखे पर गहरा प्रभाव पड़ता है और देखने की क्षमता कमजोर होने लगती हैं। यह दिक्कत ज्यादा न बढ़े। इसकी वजह से लोग चश्मा पहनना प्रिफर करते हैं। अगर आप चश्मे का प्रयोग करते हैं, तो इसे समय-समय पर साफ करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि गंदे और धुंधले लेंस देखने में परेशानी पैदा करते हैं। साथ ही लुक को खराब करते हैं। आमतौर पर अधिकतर लोग किसी भी कपड़े से चश्मे को पोंछ लेते हैं या पानी की छीटें मारकर साफ करते है। इसकी वजह लेंस पर स्क्रैच पड़ सकते है।

अगर आप चश्मे को नया जैसा चमकता बनाए रखना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको पांच ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप स्पेक्स्ट को मिनटों को चमका सकती हैं।

विनेगर और पानी का मिश्रण

eyeglass cleaning tips

विनेगर और पानी को 1:1 अनुपात में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें। अब इस घोल को चश्मे के लेंस पर स्प्रे करें। इसे कुछ सेकंड के लिए छोड़ें और फिर माइक्रोफाइबर क्लॉथ से हल्के हाथों से पोंछ लें। यह चश्मे को साफ करने के साथ-साथ किसी भी जिद्दी दाग को भी हटा देता है।

इसे भी पढ़ें-चश्मा पहनती हैं तो जान लें एंटी ग्लेयर, ब्लू कट और कंप्यूटर ग्लास में क्या है अंतर?

अल्कोहल और डिशवॉश का करें इस्तेमाल

अगर आपके चश्मे के लेंस पर चिकनाई जमा हो गई है, तो आप इसे हटाने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए अल्कोहल की कुछ बूंद को पानी में डालकर उसमें कुछ बूंदें डिशवॉश लिक्विड की मिलाकर अच्छे से हिलाएं। अब इस तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भरें और फिर चश्मे के लेंस पर स्प्रे करें। 2 मिनट के बाद अब एक साफ कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ लें। इससे लेंस पर जमी गंदगी और चिकनाई तुरंत हट जाएगी।

नारियल तेल से सफाई

scratch removing tips from eyeglasses

अगर आपका चश्मा बार-बार गंदा या भद्दा लग रहा है, तो आप नारियल तेल वाला हैक अपना सकती हैं। इसके लिए नारियल तेल की कुछ बूंदों को लेकर माइक्रोफाइबर कपड़े पर लगाकर उसे फोल्ड करें। अब कपड़े को उलट कर लेंस को हल्के हाथों से साफ करें। इस हैक से आप न केवल लेंच को चमकदार बना सकते हैं बल्कि स्क्रैच भी कम आएगा। अब सूती और साफ कपड़े को पानी से गीला कर पोंछकर सुखा लें।

बेसिक सैनिटाइजर

अगर आपके पास चश्मे को साफ करने के लिए स्पेशल क्लीनर नहीं है, तो आप सैनिटाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए बस सैनिटाइजर में पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। अब स्प्रे को चश्मे के लेंस पर स्प्रे करें और फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें। यह न केवल साफ करेगा बल्कि बैक्टीरिया भी हटा देगा।

इसे भी पढ़ें-क्या पुराना हो गया है चश्मे का बॉक्स? फेंके नहीं ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP