New Year 2024: नए साल से पहले गार्डन में जरूर लगाएं फूलों वाले ये खूबसूरत पौधे

नए साल के आगाज के लिए अगर नए पौधे लगाए जाएं, तो कैसा रहेगा? घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए गार्डनिंग बहुत कारगर साबित हो सकती है और ऐसे में नए साल पर आप इन पौधों को लगा सकते हैं। 

How to grow flowers in winter

घर में अगर खूबसूरत पेड़-पौधे लगे हों, तो यकीनन घर में पॉजिटिविटी आती है। अगर घर में फूलों के पौधे लगे होते हैं, तो उनका इस्तेमाल कई जगह किया जा सकता है। घर को सजाने के लिए भी फूलों का महत्व माना जाता है। जरा सोचिए कितना मनोहर नजारा होगा कि आप अपने घर के आस-पास फूलों वाले पौधे लगाएं और सर्दियों की दोपहर में चाय की चुस्की लेते हुए उन्हें निहारें। कई लोगों के लिए तो गार्डनिंग करना स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम करने जैसा होता है।

नया साल अपने साथ बहुत से नए मौके लेकर आता है और इस समय घर में पॉजिटिविटी की जरूरत रहती है। ऐसे में क्यों ना हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताएं जो ना सिर्फ दिखने में अच्छे लगें, बल्कि कुछ पॉजिटिविटी भी लाएं।

बैम्बू (बांस) का पौधा

अगर हम फेंगशुई के हिसाब से देखें, तो इस पौधे को कई लोग लकी मानते हैं। यह बहुत ही बेहतर पौधा है जो बहुत कम मेंटेनेंस लेता है। इसे बार-बार पानी डालने की जरूरत भी नहीं पड़ती और घर के अंदर बिना धूप के भी यह उग सकता है। इसमें ज्यादा कीड़े और बीमारी का खतरा भी नहीं होता। ऐसे में अगर आप चाहें, तो नए साल पर घर में बैम्बू प्लांट ले आएं।

गेंदे का पौधा

सर्दियों का समय है और इस वक्त गेंदे का पौधा बहुत ही आसानी से उगाया जा सकता है। इस पौधे के साथ ज्यादा फायदा यही होगा कि आप इसे नए साल पर लगा सकती हैं और फिर भी यह मुर्झाएगा नहीं। कई वैरायटी के गेंदे आते हैं और ऐसे में आप अपने घर के डेकोर के हिसाब से गेंदे के पौधे ले सकती हैं।

marigold flower

गुलाब का पौधा

भारत में जितने तरह के गुलाब हैं आप बहुत ही आसानी से अपने घर के लिए परफेक्ट विंटर रोज प्लांट कर सकती हैं। गुलाब का पौधा सर्दियों में भी अच्छे से खिल सकता है, बस आपको उसकी मेंटेनेंस को लेकर थोड़ा सा ध्यान रखने की जरूरत है। उसमें बहुत ज्यादा पानी ना डालें क्योंकि सर्दियों में पौधों की जड़ें आसानी से सड़ जाती हैं।

पीस लिली का पौधा

जब हम खूबसूरत पौधों की बात कर रहे हैं, तो फिर हम पीस लिली के पौधे को कैसे भूल सकते हैं। यह बहुत ही लो मेंटेनेंस प्लांट है जिसे आप आराम से कम धूप में रख सकती हैं। इसमें एक समय पर दो-तीन फूल खिल सकते हैं। पीस लिली का पौधा बहुत ही आसानी से आप घर पर लगा सकती हैं।

peace lily flower

सदाबहार का पौधा

ऐसा पौधा जो भरी गर्मी और सर्दी दोनों झेल सकता है वह है सदाबहार का पौधा। यह पौधा आप कभी भी अपने गार्डन में लगाएं आपको फूल मिलेंगे। इसमें मेंटेनेंस की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ती बस आप इसे रेगुलर पानी देते रहें और महीने-दो महीने में एक बार खाद डाल दें। यह सफेद और बैंगनी दो रंगों में आता है।

sadabahar flower

चमेली का पौधा

यहां बात विंटर जैस्मिन की हो रही है। चमेली उर्फ जैस्मिन की कई वैरायटी होती है और उनमें से एक सर्दियों में ही खिलती है। विंटर जैस्मिन पीले और सफेद रंग के फूलों से भर जाता है और इसकी खुशबू से लोग बहुत खुश हो सकते हैं। यह सर्द महीनों से लेकर वसंत के मौसम तक खिलता है। हालांकि, यह इंडोर प्लांट नहीं है और इसे 6 घंटे लगातार सूरज की धूप चाहिए होती है। इस पौधे को आप बहुत ज्यादा पानी ना दें इसकी मिट्टी नम होनी चाहिए, लेकिन गीली नहीं।

इसे जरूर पढ़ें- Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

पेटूनिया का पौधा

यह पूरी तरह से विंटर प्लांट है और नए साल पर किसी भी नर्सरी में यह मिल जाएगा। गुलाबी, बैंगनी, लाल, नारंगी, सफेद जैसे कई रंगों में आपको यह पौधा मिलेगा। इसे न्यू इयर प्लांट ही कहा जाता है और इसे उगने के लिए बहुत सारी धूप की जरूरत होती है। इस पौधे को उगाने के लिए बहुत बड़ा गमला या फिर बहुत सारी खाद नहीं चाहिए। बस अच्छी जगह पर इसे धूप में रखें और कम पानी दें। इस पौधे की जड़ें ज्यादा पानी के कारण सड़ने लगती हैं।

petunia flowers

इसके अलावा, कई ऐसे फ्लावरिंग प्लांट्स होते हैं जो इस सीजन में आपके घर की रंगत को ही बदल सकते हैं। कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें कि विंटर प्लांट्स को कभी ज्यादा पानी ना दें, साथ ही सर्दियों के मौसम में ज्यादा खाद देने से भी बचना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP