आप सभी ने सदाबहार का फूल कहीं न कहीं तो जरूर देखा होगा। सदैव हरे-भरे खूबसूरत पत्तियों से भरपूर इस पौधे में हमेशा फूल खिले रहते हैं। देवी देवताओं को भी इसके फूल बहुत पसंद हैं। सदाबहार के फूल को सदा सुहागन के नाम से भी जाना जाता है। सदाबहार का पौधा डाली और बीज से बहुत ही आसानी से लग जाता है।
लगने के बाद यह पौधा आपके गमले और गार्डन की शोभा को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ता है। ऐसे में आप सभी ने हमेशा 5 से 6 पंखुड़ियों वाला सदाबहार का फूल देखा होगा, लेकिन आज हम आपको चार पंखुड़ियों वाले सदाबहार के दुर्लभ फूल के बारे में बताएंगे। चार पंखुड़ी वाले इस सदाबहार को आप नर्सरी या गार्डन से खरीद सकते हैं। तो चलिए जानें सदाबहार के इस चार पंखुड़ी वाले फूल को लगाने और देखभाल से जुड़ी कुछ बातें।
जब आप सदाबहार के चार पंखुड़ी वाले पौधे खरीदकर घर ले आते हैं, तो उसे आप अपने बालकनी में रखे मीडियम साइज के गमले में लगाने के अलावा आंगन की क्यारी और गार्डन में भी लगा सकते हैं। गमले में जड़ घुसाने के लिए मिट्टी में गड्ढा करें और जड़ लगाकर मिट्टी से ढक दें। मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए उसमें ऑर्गेनिक खाद मिला सकते हैं। पौधे लगाने के बाद अच्छे से एक मग पानी डालें या बारिश का मौसम है तो बारिश में छोड़ दें। बारिश के दिनों में सदाबहार का यह पौधा बहुत जल्दी ग्रो करता है।
वैसे तो आप सदाबहार के इस पौधे को किसी भी मौसम में लगा सकते हैं, लेकिन इसके लगाने के लिए बारिश का मौसम बेस्ट है। गर्मी के दिन में सदाबहार के पौधे जल्दी या आसानी से लगते नहीं हैं। इसलिए ठंड या बारिश के दिनों में ही सदाबहार के पौधे लगाएं, ताकि मिट्टी में जाते ही पौधा ग्रो करे और जल्दी फूल खिले।
इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: महिलाओं के सेहत के लिए जेवारे का रस है रामबाण इलाज, घर पर भी उगा सकते हैं आसानी से
सदाबहार के पौधे (सदाबहार के फायदे) को अच्छी रोशनी और पानी की जरूरत होती है। फूल न तोड़ने पर इसके फूल से खूब सारे बीज निकलते हैं और पौधे में बहुत सारा फूल चाहते हैं, तो रोजाना दो वक्त अच्छे से पानी डालें। पानी डालते रहने से इस पौधे की हरियाली बनी रहती है और उसमें खूब सारे फूल खिलते हैं। वैसे तो इस पौधे को खास देखभाल की जरूरत नहीं होती है, लेकिन आप चाहें तो इसमें खाद के रूप में गोबर या ऑर्गेनिक खाद का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: सितंबर में लगाएं ये पांच फूल दिवाली तक, गार्डन में खिलेंगे फूल ही फूल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।