बेहद दुर्लभ है चार पंखुड़ियों वाला यह फूल, मिल जाए तो गार्डन या गमले में जरूर लगाएं

सदाबहार का फूल कई रंगों में खिलता है, देखने में बेहद खूबसूरत इस फूल को आप अपने गमले या गार्डन में बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।

 
how to grow sadabahar plant from cutting

आप सभी ने सदाबहार का फूल कहीं न कहीं तो जरूर देखा होगा। सदैव हरे-भरे खूबसूरत पत्तियों से भरपूर इस पौधे में हमेशा फूल खिले रहते हैं। देवी देवताओं को भी इसके फूल बहुत पसंद हैं। सदाबहार के फूल को सदा सुहागन के नाम से भी जाना जाता है। सदाबहार का पौधा डाली और बीज से बहुत ही आसानी से लग जाता है।

लगने के बाद यह पौधा आपके गमले और गार्डन की शोभा को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ता है। ऐसे में आप सभी ने हमेशा 5 से 6 पंखुड़ियों वाला सदाबहार का फूल देखा होगा, लेकिन आज हम आपको चार पंखुड़ियों वाले सदाबहार के दुर्लभ फूल के बारे में बताएंगे। चार पंखुड़ी वाले इस सदाबहार को आप नर्सरी या गार्डन से खरीद सकते हैं। तो चलिए जानें सदाबहार के इस चार पंखुड़ी वाले फूल को लगाने और देखभाल से जुड़ी कुछ बातें।

कैसे और कहा लगाएं चार पंखुड़ी वाले सदाबहार के पौधे

gardening ideas and tips

जब आप सदाबहार के चार पंखुड़ी वाले पौधे खरीदकर घर ले आते हैं, तो उसे आप अपने बालकनी में रखे मीडियम साइज के गमले में लगाने के अलावा आंगन की क्यारी और गार्डन में भी लगा सकते हैं। गमले में जड़ घुसाने के लिए मिट्टी में गड्ढा करें और जड़ लगाकर मिट्टी से ढक दें। मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए उसमें ऑर्गेनिक खाद मिला सकते हैं। पौधे लगाने के बाद अच्छे से एक मग पानी डालें या बारिश का मौसम है तो बारिश में छोड़ दें। बारिश के दिनों में सदाबहार का यह पौधा बहुत जल्दी ग्रो करता है।

कब लगाएं सदाबहार के पौधे

gardening tips for beginners

वैसे तो आप सदाबहार के इस पौधे को किसी भी मौसम में लगा सकते हैं, लेकिन इसके लगाने के लिए बारिश का मौसम बेस्ट है। गर्मी के दिन में सदाबहार के पौधे जल्दी या आसानी से लगते नहीं हैं। इसलिए ठंड या बारिश के दिनों में ही सदाबहार के पौधे लगाएं, ताकि मिट्टी में जाते ही पौधा ग्रो करे और जल्दी फूल खिले।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: महिलाओं के सेहत के लिए जेवारे का रस है रामबाण इलाज, घर पर भी उगा सकते हैं आसानी से

सदबाहर को कैसी देखभाल की जरूरत होती है

four petal sadabahar flower

सदाबहार के पौधे (सदाबहार के फायदे) को अच्छी रोशनी और पानी की जरूरत होती है। फूल न तोड़ने पर इसके फूल से खूब सारे बीज निकलते हैं और पौधे में बहुत सारा फूल चाहते हैं, तो रोजाना दो वक्त अच्छे से पानी डालें। पानी डालते रहने से इस पौधे की हरियाली बनी रहती है और उसमें खूब सारे फूल खिलते हैं। वैसे तो इस पौधे को खास देखभाल की जरूरत नहीं होती है, लेकिन आप चाहें तो इसमें खाद के रूप में गोबर या ऑर्गेनिक खाद का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: सितंबर में लगाएं ये पांच फूल दिवाली तक, गार्डन में खिलेंगे फूल ही फूल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP