पीस लिली को घर में लगाने से कई तरह के लाभ मिलते हैं। यह न सिर्फ घर की सजावट के लिए अच्छा होता है, बल्कि इससे कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी मिलते हैं।
आयु सीमा
पीस लिली की आयु सीमा सामान्य तौर पर 3 से 4 साल तक होती है, लेकिन इनकी अच्छे से देखभाल की जाए तो, यह 4 से 5 साल तक जीवित रहते हैं।
हवा को करे शुद्ध
पीस लिली घर में प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है। इस पौधे में हवा को शुद्ध करना का विशेष गुण है।
फफूंदी से बचाए
बरसात या सर्दी के मौसम में यह पौधा फफूंद लगने से बचाता है। यह आसपास की अतिरिक्त नमी को अवशोषित करता है।
कम रखरखाव
पीस लिली के रखरखाव में ज्यादा खर्चा या देखभाल नहीं करनी पड़ती है। इन पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है।
नींद
जिन लोगों को नींद संबंधित समस्या है, वे यह पौधा अपने घर पर जरूर लगाएं। यह आरामदायक नींद को बढ़ावा देता है। हवा को फिल्टर कर ताजी हवा प्रदान करता है।
देखभाल के टिप्स
इस पौधे पर सूर्य की सीधी किरणें न पड़ने दें, वरना यह पौधा सूख जाएगा। इसे अधिक पानी की भी जरूत नहीं होती है।
सुंदरता बढाए
कमरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसे अपने कमरे में लगाएं। यह घर की साज-सज्जा के लिए एकदम परफेक्ट प्लांट है।
पीस लिली को अपने घर या ऑफिस में लगाएं। यह पौधे सुंदरता के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com