सिर्फ पत्तियां चबाने से कंट्रोल होगा शुगर, जानें कैसे
Geetu Katyal
17-07-2023, 16:36 IST
gbsfwqac.top
डायबिटीज एक आम बीमारी है, जिससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, ऐसे में इंसुलिन का पौधा आप इस्तेमाल कर सकती हैं।
इंसुलिन का पौधा
डायबिटीज के इलाज के लिए प्रकृति मां द्वारा इंसुलिन का पौधा एक वरदान है, जो एक खतरनाक हेल्थ कंडीशन में आपकी मदद कर सकता है।
पौधा कैसे काम करता है?
इंसुलिन का पौधा, जिसका वैज्ञानिक नाम कोक्टस इग्नस है। एक्सपर्ट के मुताबिक पत्ते का सही उपयोग से ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। यह जानना दिलचस्प है कि इस पौधे में इंसुलिन नहीं होता है।
मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है
इस पौधे में मौजूद प्राकृतिक केमिकल चीनी को ग्लाइकोजन में बदल देते हैं, जो मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया को बढ़ावा देता है।
इंसुलिन के पौधे के तत्व
इस अद्भुत पौधे की पत्तियों में मूल्यवान पोषक तत्वों जैसे प्रोटीन, टेरपेनोइड्स, फ्लेवोनोइड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, एस्कॉर्बिक एसिड, आयरन, बी कैरोटीन, कोर्सोलिक एसिड आदि से भरपूर होती है।
एसिड से भरपूर होती हैं
इस पौधे की हरी पत्तियां कोर्सोलिक एसिड से भरपूर होती हैं। यह केमिकल जब अंतर्ग्रहण किया जाता है, तो अग्न्याशय से इंसुलिन के स्राव को बढ़ाकर जादू की तरह काम करता है।
कैसे करें सेवन
आप इस पौधे से पत्ते ले सकती हैं और उन्हें छाया में सुखा सकती हैं। इसके बाद सूखे पत्तों को पीस लें। इसलिए बनने वाले पाउडर का रोजाना सेवन करना चाहिए। इस चूर्ण का प्रतिदिन सेवन करें।
ज्यादा ना चबाएं
इन सभी टिप्स के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि आप पत्तों को जरूरत से ज्यादा ना चबाएं। ऐसा करना सेफ नहीं है।
तो ये थी शुगर की पत्तियों से जुड़ी जानकारी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।