अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ आप हर मोर्च पर हासिल करेंगी कामयाबी

अगर आप अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में खुशी और कामयाबी चाहती हैं तो फीमेल फ्रेंड्स के साथ अपनी शेयरिंग बढ़ाइए। आपकी फ्रेंडस हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ी नजर आएंगी।

female friends Big

सरिता एक अच्छी कंपनी में जॉब करती है, अच्छा कमाती है और एक अच्छी जिंदगी जीती है। आप सोच रही होंगी कि इसमें क्या खास है। सरिता की जिंदगी में सबसे स्पेशल हैं उसकी दोस्त आकांक्षा और पूर्णिमा। ऐसा नहीं है कि सरिता के मेल फ्रेंड्स नहीं है, लेकिन आकांक्षा और सरिता के साथ वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के स्ट्रगल, एक्सपीरियंसेस शेयर करती है। काम या घर-परिवार से जुड़ी किसी भी परेशानी को वह अपने दोस्तों से डिस्कस करती है और उसे एक अच्छा सॉल्यूशन मिल जाता है। सरिता की तरह हर महिला कॉन्फिडेंट और कामयाब बन सकती है अगर उसके पास अच्छी फीमेल फ्रेंड्स हों।

अगर बात करें बॉलीवुड सेलेब्स की, तो कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा में खूब छनती है। इसी तरह से सोनम कपूर की जैकलीन फर्नांडिस और स्वरा भास्कर के साथ अच्छी दोस्ती है, वहीं सोनाली बेंद्रे और ऐश्वर्या राय एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करती हैं। फीमेल फ्रेंडशिप के बारे में हमने बात की अनुभवीरिलेशनशिप कोच पंकज दीक्षित से और उन्होंने इस बारे में कुछ अहम बिंदुओं पर रोशनी डाली-

प्रायोरिटीज तय करने में मिलती है मदद

आप किस तरह का काम करना पसंद करती हैं, जॉब में आपके क्या गोल हैं, आगे आप क्या अचीव करना चाहती हैं, किस तरह की चुनौतियों के लिए आप खुद को तैयार करना चाहती हैं, इस बारे में आप अपनी दोस्त से खुलकर बात कर सकती हैं। जब आप उससे इन विषयों पर बात करती हैं तो इससे आपको सोचने का नया नजरिया मिलता है। आपकी दोस्त आपको इससे जुड़े चैलेंजेस बता सकती है या आपको आपकी स्ट्रेंथ के बारे में बता सकती है, जिससे आप अपनी प्रायोरिटीज को लेकर ज्यादा स्पष्ट रुख अपना सकती हैं।

female friends inside

आपकी हर मुश्किल में साथ खड़ी होती हैं आपकी दोस्त

जिंदगी है तो मुश्किलें भी आएंगी ही। कई बार आपके सामने ढेर सारी मुसीबतें एक साथ आ जाती हैं। ऐसे में आपकी दोस्त ही होती हैं, जो आपके साथ कदम-दर-कदम साथ खड़ी नजर आती हैं। अपनी इन दोस्तों की वजह से ही आप इतनी कॉन्फिडेंट होती हैं कि आप प्रॉबलम में होने के बावजूद बहुत टेंशन नहीं लेतीं और हर सिचुएशन को बहुत कूल तरीके से हैंडल कर लेती हैं।

Read more :ईशा अंबानी की शादी में डांस करने वाली और अनंत अंबानी का दिल चुराने वाली राधिका मर्चेंट कौन हैं, जानिए

female friends inside

फ्रेंड्स से मिलता है रियलिटी चेक

कई बार आप जिस प्लानिंग के साथ काम की शुरुआत करती हैं, स्थितियां उससे काफी अलग हो जाती हैं। अगर आप अपने दोस्तों के साथ अपनी किसी भी प्लानिंग को एडवांस में डिस्कस कर लें तो किसी मुसीबत में पड़ने से बच सकती हैं क्योंकि उनसे बातचीत करते हुए आप अपनी स्थिति के सभी पहलुओं पर बात करेंगी। मुमकिन है कि आपकी फ्रेंड आपको उन इशुज के बारे में भी बताए, जिनके बारे में आप सोच ही ना पाईं हों। ऐसे में आप अपनी दोस्तों के साथ अपनी फ्यूचर प्लानिंग को ज्यादा सिक्योर कर सकती हैं।

Read more : आखिर कहां चली गईं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की वो खूबसूरत ड्रेसेस?

female friends inside

दोस्तों के साथ करें बदलाव की शुरुआत

अगर आपके दिमाग में किसी नई पहल से जुड़ा कोई आइडिया है, तो आप उसे अकेले हकीकत में नहीं बदल सकतीं। इसके लिए आपको ज्यादा लोगों की जरूरत होगी। अगर आप बड़े स्तर पर बदलाव लाना चाहती हैं तो आपके लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपनी दोस्तों के साथ उस कॉन्सेप्ट पर काम करें। मसलन आप वर्कप्लेस पर महिलाओं के अधिकारों के बारे में लोगों को अवेयर करना चाहती हैं तो इस बारे में आप सभी दोस्त अपने-अपने ऑफिस में सिस्टमेटिकली अपने थॉट्स शेयर कर सकती हैं, फेसबुक कैंपेन चला सकती हैं, ऑनग्राउंड एक्टिविटीज चला सकती हैं। फ्रेंडस के साथ इस तरह की एक्टिविटीज से आपको काफी अच्छा रेसपॉन्स मिलता है और लोग आपके विचारों को सीरियसली भी लेते हैं।

Read more :महिलाओं की ये आदतें पुरुषों को बना देती हैं दीवाना

female friends inside

ऐसी शेयरिंग और कहां

अपनी फीमेल फ्रेंडस के साथ आप अपने आपको ज्यादा सेफ महसूस करती हैं। पीरियड्स, रिलेशनशिप जैसी कई चीजें होती हैं, जिन पर मॉडर्न खयालात होने के बावजूद आप लड़कों से बात करने में झिझक महसूस कर सकती हैं लेकिन लड़कियों के साथ बात करने में आपको इस तरह की मुश्किल नहीं होती। हेल्थ और हाईजीन से जुड़े भी कई मसले होते हैं, जो आप अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ डिस्कस करना ज्यादा पंसद करती हैं। दूसरी चीज ये कि लड़कियां आमतौर पर लड़कों की तुलना में ज्यादा इमोशनल होती हैं। इसीलिए वे एक दूसरे की स्थितियों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाती हैं। ऐसे में आप अपनी फीमेल फ्रेंडस के साथ अच्छा कनेक्ट महसूस करती हैं। आप अपने इंट्रस्ट जैसे कि पोएट्री, ड्रामा, फैशन आदि पर एक-दूसरे के साथ घंटों चर्चा कर सकती हैं और अपने डिस्कशन को लाइवली बना सकती हैं।

female friends inside

हेल्दी कंपटीशन अच्छा है

अक्सर यह देखा जाता है कि महिलाएं एक दूसरे से कंपटीशन रखती हैं। एक महिला की तरक्की होने पर अक्सर दूसरी महिलाएं उससे जेलस फील करने लगती हैं। ऐसे में ऐसी स्थितियों में आपको यह समझने की जरूरत है कि हेल्दी कंपटीशन आपको हमेशा आगे ले जाता है, वहीं जेलसी की भावना विकसित होना आपको नेगेटिव बना सकता है। खुद को नेगेटिव होने से बचाने के लिए हमेशा एलर्ट रहें और अगर आपकी दोस्त भी आपके लिए नेगेटिव हो जाएं तो इस बारे में स्पष्ट तौर पर बात करें।

female friends inside

लड़कों के साथ दोस्ती का रिप्लेसमेंट नहीं

आपके लिए यह समझना बहुत इंपॉर्टेंट है कि अगर आपकी फीमेल फ्रेंड्स बहुत ज्यादा हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि वे ही पर्याप्त हैं। लड़कों के साथ दोस्ती होने पर आपका एक अलग तरह का स्किल सेट डेवलप होता है, उनके साथ आपकी एक अलग तरह की बॉन्डिंग होती है। लड़कों के इंट्रस्ट और हॉबी अलग होते हैं। आमतौर पर लड़के लाइट हार्टेड कॉमेडी और इंटेलेक्चुअल बातों पर ज्यादा अच्छी तरह से रेसपॉन्ड करते हैं। इसीलिए आपको अपने संबंधों में बैलेंस बनाने के लिए लड़कियों के साथ-साथ लड़कों से नेटवर्क बनाना भी महत्वपूर्ण है।

Image Courtesy : Karuna Kriti

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP