किसी भी बच्चे की परवरिश में माता और पिता दोनों की अहमियत एक जैस होती है। ऐसे में उनके प्रति प्यार जानते है का कोई खास दिन नहीं होता है। लेकिन, साल 1910 से हर साल जून के महीने में फादर्स डे मनाया जाता है, जिस दिन बच्चे विशेष रूप से पिता को विश करते हैं या फिर गिफ्ट भी देते हैं। इस बार 20 जून यानी रविवार को फादर्स डे मनाया जाएगा। इस खास मौके पर अगर आप भी अपने पिता को शानदार कोट्स और मैसेजेस भेजना चाहते हैं, तो इस लेख में मौजूद है एक से एक बेहतरीन संदेश जिसे आप अपने प्यारे पिता को भेज सकते हैं।
1-पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है, क्योंकि
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
Happy father's day papa!
2-नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है, अगर पिता का साथ होता है।
हैप्पी फादर्स डे पापा!
3-मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो आप।
हैप्पी फादर्स डे!
4-मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
पर, जब मुस्कुराते हैं मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाती हूं कि मेरी तकदीर बुलंद है।
इसे भी पढ़ें:Father's Day 2021: फादर्स डे पर अपने प्यारे पिता को दें ये शानदार तोहफा
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा!
5-आज भी ख्वाहिशें मेरी कम नहीं होती
तंगी के आलम में भी पापा की आंखें नम नहीं होतीं।
Happy father's day papa!
6-जिस मजबूत नींव पर टिके हैं पांव मेरे,
वो कुछ और नहीं मेरे पिता के कंधे हैं।
हैप्पी फादर्स डे पापा!
7-पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी और मेरी पहचान है पिता।
हैप्पी फादर्स डे!
8-मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे! लव यू पापा!
इसे भी पढ़ें:Father's day special: पिता के गंजे होते स्कैल्प के लिए हेयर केयर टिप्स
9-अगर मैं रास्ता भटक जाऊं पापा
मुझे फिर राह दिखाना पापा
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई आपसे बेहतर चाहने वाला वाला।
लव यू पापा! हैप्पी फादर्स डे!
10-मुझे मोहब्बत है
अपने हाथ की सभी अंगुलियों से
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पिता ने चलना सिखाया होगा।
हैप्पी फादर्स डे! लव यू डियर पापा!
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों