herzindagi
fashion designer rped own daughter in

फैशन डिजाइनर दो साल से कर रहा था अपनी बेटियों का यौन शोषण, बड़ी बेटी ने की शिकायत

मुंबई का एक फैशन डिजाइनर पिछले दो साल से अपनी दो बेटियों का यौन शोषण कर रहा था। बड़ी बेटी ने की शिकायत। 
ANI
Updated:- 2018-04-11, 13:41 IST

कलयुग में कुछ भी हो सकता है। जहां पिछले समय में बाप-बेटी के रिश्ते पर कोई शक भी नहीं कर सकता था लेकिन आज के जमाने में कई बाप ऐसी करतूतें कर चुके हैं जिसके कारण बाप-बेटी का रिश्ता बदनाम हो चुका है। हाल ही में फिर से एक मामला आया है। मुंबई के एक फैशन डिजाइनर पर उसकी दो बेटियों ने यौन शोषण का इल्जाम लगाया है। 

दो साल से कर रहा था यौन शोषण  

बीते दिन से हर न्यूजपेपर और सोशल मीडिया पर यह खबर खूब वायरल हो रही है मुंबई का एक फैशन डिजाइनर अपनी दो बेटियों के साथ पिछले दो साल से जबरदस्ती कर रहा था। साथ में किसी को ना बताने की धमकी भी देता था। यह फैशन डिजाइनर मुंबई में काम करता है और अपनी फैमिली के साथ रहता है। इसकी फैमिली में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। 

बीते दिनों आरोपी की बड़ी बेटी ने शिकायत की जिसका बाद फैशन डिजाइनर को अपनी बेटियों के साथ दुष्कृत्य के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल 13 अप्रैल तक के लिए हिरासत में भेजा

पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए फैशन डिजाइनर को गिरफ्तार कर 13 अप्रैल तक के लिए हिरासत में भेजा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फैशन डिजाइनर अपनी बेटियों का पिछले दो साल से यौन शोषण करता था और किसी को ना बताने की धमकी देता था। 

fashion designer rped own daughter main

स्कूल फीस ना देने की देता था धमकी

फैशन डिजाइनर बच्चियों को धमकी देता था कि अगर किसी को बताया तो स्कूल की फीस नहीं देगा। बड़ी बेटी की उम्र 17 साल है छोटी बेटी की उम्र 13 साल है। जब बीते दिन पिता ने इन बेटियों का यौन शोषण करने की कोशिश की थी बेटियों ने शिकायत करने की बात कही। जिसके बाद बेटियों में अपनी मां से शिकायत भी कर दी। फिर उनकी मां उन्हें पुलिस स्टेशन ले गई और अपने पति के खिलाफ कम्पलेन दर्ज करवाई।  

डिजाइनर की 17 साल की बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है। नाबालिग ने अपनी पुलिस शिकायत में बताया है कि वह यह सब दो साल से सहन कर रही है। उसे तय डेट याद नहीं कि ये कब शुरू हुआ। नाबालिग अपने तीन छोटे बहन भाइयों के साथ माता पिता के संग रहती है। 

ऊपर माले में रहती ती बेटी

नाबालिग ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां बीमार रहती है जिसेक कारण वह घर के निचले माले तक ही सीमि‍त रहती थी। बेटी ऊपर माले में रहती थी जहां वह पढ़ाई करती ती। वहां उसके पिता कभी-कभार आकर उस पर हिंसक हमला करते और उसका शारीरिक शोषण क‍रते थे। जब बेटी ने विरोध किया तो पिता ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।