कलयुग में कुछ भी हो सकता है। जहां पिछले समय में बाप-बेटी के रिश्ते पर कोई शक भी नहीं कर सकता था लेकिन आज के जमाने में कई बाप ऐसी करतूतें कर चुके हैं जिसके कारण बाप-बेटी का रिश्ता बदनाम हो चुका है। हाल ही में फिर से एक मामला आया है। मुंबई के एक फैशन डिजाइनर पर उसकी दो बेटियों ने यौन शोषण का इल्जाम लगाया है।
दो साल से कर रहा था यौन शोषण
बीते दिन से हर न्यूजपेपर और सोशल मीडिया पर यह खबर खूब वायरल हो रही है मुंबई का एक फैशन डिजाइनर अपनी दो बेटियों के साथ पिछले दो साल से जबरदस्ती कर रहा था। साथ में किसी को ना बताने की धमकी भी देता था। यह फैशन डिजाइनर मुंबई में काम करता है और अपनी फैमिली के साथ रहता है। इसकी फैमिली में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।
बीते दिनों आरोपी की बड़ी बेटी ने शिकायत की जिसका बाद फैशन डिजाइनर को अपनी बेटियों के साथ दुष्कृत्य के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
फिलहाल 13 अप्रैल तक के लिए हिरासत में भेजा
पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए फैशन डिजाइनर को गिरफ्तार कर 13 अप्रैल तक के लिए हिरासत में भेजा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फैशन डिजाइनर अपनी बेटियों का पिछले दो साल से यौन शोषण करता था और किसी को ना बताने की धमकी देता था।
स्कूल फीस ना देने की देता था धमकी
फैशन डिजाइनर बच्चियों को धमकी देता था कि अगर किसी को बताया तो स्कूल की फीस नहीं देगा। बड़ी बेटी की उम्र 17 साल है छोटी बेटी की उम्र 13 साल है। जब बीते दिन पिता ने इन बेटियों का यौन शोषण करने की कोशिश की थी बेटियों ने शिकायत करने की बात कही। जिसके बाद बेटियों में अपनी मां से शिकायत भी कर दी। फिर उनकी मां उन्हें पुलिस स्टेशन ले गई और अपने पति के खिलाफ कम्पलेन दर्ज करवाई।
डिजाइनर की 17 साल की बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है। नाबालिग ने अपनी पुलिस शिकायत में बताया है कि वह यह सब दो साल से सहन कर रही है। उसे तय डेट याद नहीं कि ये कब शुरू हुआ। नाबालिग अपने तीन छोटे बहन भाइयों के साथ माता पिता के संग रहती है।
ऊपर माले में रहती ती बेटी
नाबालिग ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां बीमार रहती है जिसेक कारण वह घर के निचले माले तक ही सीमित रहती थी। बेटी ऊपर माले में रहती थी जहां वह पढ़ाई करती ती। वहां उसके पिता कभी-कभार आकर उस पर हिंसक हमला करते और उसका शारीरिक शोषण करते थे। जब बेटी ने विरोध किया तो पिता ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों