लैपटॉप धोने वाली गोपी बहू असल जिंदगी में हैं बेहद पढ़ी-लिखी

छोटे पर्दे पर अनपढ़ बहू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जिया मानेक असल जिंदगी में हैं बेहद पढ़ी-लिखी, चलिए जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

 

gopi bahu education

टेलीविजन इंडस्ट्री की कई ऐसी अदाकाराएं है, जो छोटे पर्दे पर भोली-भाली और सीधे-सादे अंदाज में नजर आई है। वहीं अगर बात हम उनकी असल जिंदगी की करें तो अभिनेत्री असल जिदंगी में रोल से बेहद अलह है। जिया मानेक ने गोपी बहू का किरदार निभाया था। इस किरदार को निभाकर अभिनेत्री को काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई थी। क्या आप उनकी एजुकेशन के बारे में जानती हैं। अगर नहीं तो चलिए जानें।

गोपी बहू

View this post on Instagram

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

छोटे पर्दे का बहुचर्चित सीरियल 'साथ निभाना साथिया' तो आपने देखा ही होगा। इस सीरियल को दर्शक काफी पसंद करते थे। कोकिलाबेन और गोपी बहू के किरदार को दर्शक ने काफी प्यार दिया था। गोपी ने अपनी मासूमियत से लाखों लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई थी। गोपी को शो में बिल्कुल अनपढ़ दिखाया गया था। वह इतनी अनपढ़ थी कि उन्हें पता ही नहीं था कि लैपटॉप को धोना नहीं होता है। ये सीन काफी चर्चा में भी रहा था। इतना ही नहीं पूरे शो में गोपी की भूमिका को ग्वार दिखाया गया था। आपको बता दें कि रियल लाइफ में जिया मानेक के पास गुजरात यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइज़िंग और मार्केटिंग की डिग्री है। वह काफी पढ़ी- लिखी है।

अनुपमा

View this post on Instagram

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा सीरियल को देखना दर्शक काफी पसंद करते हैं। 2 साल से टीआरपी की रैंकिंग में टॉप पर रहने वाली अनुपमा हर घर में देखा जाता है। भले अनुपमा सीरियल की अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली सीरियल में बेहद सादे और अनपढ़ दिख रही हो लेकिन रियल लाइफ में वह बिलकुल अलग है। रूपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया हुआ है। इसके अलावा रूपाली ने थिएटर में भी ग्रेजुएशन किया है।

इसे भी पढ़ें :अनुपमा सीरियल की है फैंन तो जरूर जानें इससे जुड़ी हुई ये 5 दिलचस्प बातें

अंगूरी भाभी

भाभी जी घर पर है इस सीरियल की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इस सीरियल में अंगूरी भाभी को अंग्रेजी के कुछ शब्द भी बोलने नहीं आते हैं। अनपढ़ भाभी का किरदार निभाकर अभिनेत्री ने काफी लोकप्रियता हासिल किया है। बता दे कि रियल लाइफ में अभिनेत्री का नाम शुभांगी अत्रे है। उन्होंने एमबीए किया हुआ है।

इसे भी पढ़ें :तारक मेहता की Babita Ji जीती हैं बहुत लग्जरी लाइफ, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP