स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में लव स्टोरी और ड्रामा बहुत खास तरह से दिखाया है। यह सीरियल हर महिला को प्रेरित भी करता है। इस शो की कहानी और कास्ट देश के घर-घर में मशहूर हो चुकी है लेकिन क्या आप जानती हैं इस सीरियल से जुड़ी हुई वो 5 दिलचस्प बातें जो बेहद खास हैं। तो चलिए जानते हैं घर-घर में रोजाना देखे जाने वाले इस सीरियल से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स।
1)रीमेक है यह सीरियल
आपको बता दें कि यह सीरियल एक बंगाली सीरियल श्रीमोई का रिमेक है। इस बंगाली सीरियल में इंद्राणी हलदर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आपको बता दें कि इस सीरियल का मराठी वर्जन भी है जिसका नाम आई कुठे काय करते है।(तारक मेहता की Babita Ji जीती हैं बहुत लग्जरी लाइफ, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें)
इस सीरियल का नाम पहले डायरेक्टर ने अनुपमा की कहानी,अन्नू की कहानी या फिर रिश्तों की दास्तां रखने पर विचार किया था लेकिन अंत में उन्होंने इस सुपरहिट सीरियल का नाम अनुपमा रखा।
2)7 साल बाद नजर आई अनुपमा
अनुपमा सीरियल में काम करके अपनी अलग पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली ने सात साल बाद इस सीरियल से टीवी पर कमबैक किया है। आपको बता दें कि जब वह यह सीरियल करने वाली थी तो उस समय वह अपने ऊपर बहुत अधिक कॉन्फिडेंट नहीं थी।
कुछ समय बाद उन्होंने इस सीरियल में अनुपमा का किरदार निभा कर लोगों का दिल जीत लिया और आज हर घर में वह इस नाम से ही फेमस हो गई हैं। अनुपमा के टीआरपी रिकॉर्डस इस बात का सबूत भी हैं।
इसे भी पढ़ें-अगर देखती हैं टीवी सीरियल 'अनुपमा' तो खेलें ये क्विज
3)सीरियल के किरदार भी हैं खास
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अनुपमा सीरियल में वनराज शाह की दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही खूबसूरत एक्ट्रेस मदालसा शर्मा चक्रवर्ती असल जिंदगी में मिथुन चक्रवर्ती की बहू और उनके बेटे मिमोह की पत्नी हैं। वह साउथ इंडियन एक्ट्रेस भी हैं।
इस सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस तसनीम शेख हैं जिसे सीरियल में बा नागिन कहती हैं। इसके अलावा सीरियल में पाखी का किरदार मुस्कान निभा रही हैं जो मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। आपको बता दें कि मुस्कान टीवी सीरियल बकुला बुआ का भूत में भी काम कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें-मिलें 'अनुपमा' टीवी सीरियल के कलाकारों की रियल लाइफ फैमिली से
4)अनुपमा के पति है खास
इस सीरियल में सुधांशु पांडे अनुपमा के पति का रोल निभा रहे हैं। आपको बता दें कि एक्टिंग में आने से पहले सुधांशु आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे।(जानें कैसे शुरू हुआ था आपका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा') इसके अलावा वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं और एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सुधांशु ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग की है।
5)पहले म्यूजिक की दुनिया से जुड़े थे सुधांशु
आपको बता दें कि सुधांशु भारत के पहले बॉयज बैंड के सदस्य भी रह चुके हैं। इस बैंड से अलग होने के बाद सुधांशु ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया से जुड़ गए और गाने की दुनिया को पीछे छोड़ दिया।
तो ये थे अनुपमा सीरियल से जुड़े हुए कुछ फैक्ट्स। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- hotstar
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों