बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। यह कोई नया ट्रेंड नहीं है बल्कि बरसों से स्क्रीन पर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ रहे हैं। इनमें से कुछ तो बेहद पॉपुलर भी हुए हैं। हालांकि, जिन चाइल्ड आर्टिस्ट की बात हम कर रहे हैं, उनमें से एक भी आज के वक्त में कामयाब नहीं है।
जी हां, टीवी सीरियल और फिल्मों से जिन चाइल्ड आर्टिस्ट को पहचान मिली थी, वही अब स्क्रीन पर अपनी एक झलक देखने को तरस रहे हैं। कुछ को काम तो मिल रहा है मगर नाम नहीं मिल रहा, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपना रास्ता ही बदल दिया है।
तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट की वर्तमान दशा के बारे में बताते हैं।
किंशुक वैद्य
टीवी इंडस्ट्री में किंशुक की धीरे-धीरे पहचान बन रही है। किंशुक कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं और उनका लास्ट फेमस टीवी सीरियल 'राधा कृष्ण' था। इस सीरियल में किंशुक ने अर्जुन की भूमिका निभाई थी। हालांकि, अब उन्हें एक नया टीवी शो 'जुर्म का चेहरा' भी मिल चुका है मगर किंशुक अपनी इंडस्ट्री में कुछ खास पहचान नहीं बना पाए हैं। आपको बता दें किंशुक ने बचपन में टीवी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' में काम किया था। इस टीवी सीरियल से उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिल थी। अब किंशुक को इसी लोकप्रियता की एक बार फिर से तलाश है।
इसे जरूर पढ़ें: टीवी सीरियल 'राधा कृष्ण' की राधा यानि मल्लिका सिंह के बारे में जानें रोचक बातें
तन्वी हेगड़े
फेमस टीवी सीरियल 'सोन परी' तो सभी को याद होगा। बच्चों को लुभाने वाला यह शो बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था। इस टीवी शो में एक सोनपरी थी और एक फ्रूटी थी। सोनपरी फ्रूटी की सभी इच्छाओं को पूरा कर देती थी। इस शो में फ्रूटी का किरदार तन्वी हेगड़े ने निभाया था। अपने इस रोल की वजह से तन्वी को बचपन में बहुत सारे ऐड शूट भी मिलते थे। मगर अब हिंदी टीवी इंडस्ट्री से तन्वी काफी दूर हैं। तन्वी ने कुछ मराठी फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं, कुछ हिंदी फिल्मों जैसे- ‘चैंपियन’, ‘विरुद्ध’ और ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ में भी नजर आई हैं।
श्रिया शर्मा
श्रिया शर्मा ने फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस टीवी सीरियल के बाद श्रिया को कई दूसरे टीवी सीरियल्स में भी देखा गया। श्रिया ने कुछ हिंदी और तेलुगु फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। बड़े होने के बाद भी श्रिया ने कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है। वर्ष 2016 में आखिरी बार उन्हें तेलुगु फिल्म 'निर्मला कॉन्वेंट' में देखा गया था।
अथित नाईक
वर्ष 2003 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल हो ना हो' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अथित नाईक ने काम किया था। फिल्म में अथित प्रीति जिंटा के भाई बने थे। इस फिल्म को अब एक 18 वर्ष का समय बीत चुका है। इस फिल्म के बाद अमित ने और भी कुछ फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया था। इतना ही नहीं, अथित ने कई विज्ञापनों में भी काम किया था। मगर बड़े होने के बाद अथित अपनी एक्टिंग की दुनिया में कोई विशेष पहचान नहीं बना पाए हैं। मगर अथित ने विदेश से पढ़ाई की और अब वह एक सिनेमेटोग्राफर हैं।
झनक शुक्ला
टीवी सीरियल 'करिश्मा का करिश्मा' में झनक शुक्ला ने एक रोबोट का किरदार निभाया था और वह काफी पॉपुलर हो गई थीं। इसके बाद झनक ने फिल्म 'कल हो ना हो' में भी काम किया था। इसके अलावा वह काफी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। झनक ने बचपन में जितनी लोकप्रियता हासिल की थी, उतनी ही अब वह लाइमलाइट से दूर हैं। झनक अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह अब काफी बड़ी नजर आती हैं।
उम्मीद है कि आपको एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। इस तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों