कभी मां देती है बेटी को जहर तो कभी लौट आता है मरा हुआ पति, ऐसा है टीवी सीरियल का ड्रामा

कभी मां को जहर देता हुआ दिखा देते हैं तो कभी सालों पहले मरा हुआ पति दोबारा लौट आता है। इंडियन टीवी सीरियल्स में कुछ ऐसा ही ड्रामा होता है।

indian tv serial shocking  scenes

कभी मां को जहर देता हुआ दिखा देते हैं तो कभी सालों पहले मरा हुआ पति दोबारा लौट आता है। इंडियन टीवी सीरियल्स में कुछ ऐसा ही ड्रामा होता है। इन दिनों टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को लेकर दर्शकों में काफी नाराजगी है। फैंस इस शो को लेकर काफी विरोध कर रहे हैं और उनका विरोध करने का कारण काफी हद तक सही भी है।

इस शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स का ऐसा ट्विस्ट दिखा जिसे देखकर फैंस भड़क उठे और खूब खरी-खोटी सुनाने लगे। दरअअल हुआ कुछ ऐसा है कि मौजूदा एपिसोड में ‘लवलीन’ जिसका किरदार एक्ट्रेस अंजलि आनंद निभा रही हैं वो अपनी बेटी अमायरा को जहर दे रही होती हैं और इससे बेटी की हालत गंभीर हो जाती है और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है।

indian tv serial shocking  scenes

टीवी शो की माने तो लवलीन ने सिकंदर जो किरदार एक्टर मोहित मलिक निभा रहे हैं कि जिंदगी से कुल्फी को निकालने के लिए ये साजिश रची है। ऐसे में शो में दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर दर्शकों में काफी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड और साथ ही शो को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ऐश्वर्या से लेकर सोनम कपूर ने ऐसे किया अपने प्यार का इजहार

एक यूजर ने लिखा, “आप हमें क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। शर्म की बात है कि आप एक नकारात्मक ट्रैक पर हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Tv. channel. wala (@tv_channel_wala) onFeb 11, 2019 at 9:25pm PST

कहानी के अनुसार लवलीना अपने पति सिकंदर की जिंदगी में लौटने की हर संभव कोशिश कर रही है। साथ ही इस टीवी सीरियल में कुल्फी की मां को भी वापस लौटते हुए दिखा दिया है जो मर चुकी थी।

indian tv serial shocking  scenes

‘नागिन’ हो या ‘कुमकुम’ कोई पीछे नहीं

‘नागिन’, ‘ससुराल सिमर का’ या फिर पुराने सीरियल्स की बात करें तो ‘कुमकुम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ हर किसी में कुछ इस तरह के सींस दिखाए गए हैं जिन्हें देख ऐसा लगता है कि कोई कॉमेडी सीरियल देख रहे हो। ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में लीड एक्ट्रेस अचानक से मक्खी बन जाती है। ‘कुमकुम’ सीरियल का वो सीन तो आपको याद होगा जब कुमकुम का सालों पहले मरा हुआ पति वापस लौट आता है लेकिन जब तक उसकी शादी उसके देवर से हो चुकी होती है।

आप भी हमें बता सकती हैं कि आपको कौंन से सीरियल का कौंन सा सीन देखकर ऐसा लगा कि ‘टीवी सीरियल में कुछ भी दिखाते हैं’।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP