कभी मां को जहर देता हुआ दिखा देते हैं तो कभी सालों पहले मरा हुआ पति दोबारा लौट आता है। इंडियन टीवी सीरियल्स में कुछ ऐसा ही ड्रामा होता है। इन दिनों टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को लेकर दर्शकों में काफी नाराजगी है। फैंस इस शो को लेकर काफी विरोध कर रहे हैं और उनका विरोध करने का कारण काफी हद तक सही भी है।
इस शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स का ऐसा ट्विस्ट दिखा जिसे देखकर फैंस भड़क उठे और खूब खरी-खोटी सुनाने लगे। दरअअल हुआ कुछ ऐसा है कि मौजूदा एपिसोड में ‘लवलीन’ जिसका किरदार एक्ट्रेस अंजलि आनंद निभा रही हैं वो अपनी बेटी अमायरा को जहर दे रही होती हैं और इससे बेटी की हालत गंभीर हो जाती है और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है।
टीवी शो की माने तो लवलीन ने सिकंदर जो किरदार एक्टर मोहित मलिक निभा रहे हैं कि जिंदगी से कुल्फी को निकालने के लिए ये साजिश रची है। ऐसे में शो में दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर दर्शकों में काफी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड और साथ ही शो को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऐश्वर्या से लेकर सोनम कपूर ने ऐसे किया अपने प्यार का इजहार
एक यूजर ने लिखा, “आप हमें क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। शर्म की बात है कि आप एक नकारात्मक ट्रैक पर हैं।
View this post on Instagram
“
कहानी के अनुसार लवलीना अपने पति सिकंदर की जिंदगी में लौटने की हर संभव कोशिश कर रही है। साथ ही इस टीवी सीरियल में कुल्फी की मां को भी वापस लौटते हुए दिखा दिया है जो मर चुकी थी।
‘नागिन’, ‘ससुराल सिमर का’ या फिर पुराने सीरियल्स की बात करें तो ‘कुमकुम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ हर किसी में कुछ इस तरह के सींस दिखाए गए हैं जिन्हें देख ऐसा लगता है कि कोई कॉमेडी सीरियल देख रहे हो। ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में लीड एक्ट्रेस अचानक से मक्खी बन जाती है। ‘कुमकुम’ सीरियल का वो सीन तो आपको याद होगा जब कुमकुम का सालों पहले मरा हुआ पति वापस लौट आता है लेकिन जब तक उसकी शादी उसके देवर से हो चुकी होती है।
आप भी हमें बता सकती हैं कि आपको कौंन से सीरियल का कौंन सा सीन देखकर ऐसा लगा कि ‘टीवी सीरियल में कुछ भी दिखाते हैं’।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।