सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला भारतीय सेलेब्स कौन से हैं? गूगल ट्रेंड्स की मानें तो उर्फी जावेद बहुत ही ज्यादा फेमस हो गई हैं और उन्हें ही भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। वो अपने अतरंगी फैशन को लेकर चर्चा में तो रहती हैं, लेकिन पर्सनली मुझे उनका कॉन्फिडेंस ज्यादा पसंद है जिसकी वजह से वो इतनी फेमस हैं। उर्फी जावेद को लेकर गूगल पर कई चीज़ें सर्च की जाती हैं और ऐसे में कई लोग उनके परिवार से जुड़ी जानकारी भी ढूंढने की कोशिश करते हैं।
उर्फी को लेकर सबसे पहला सवाल ही ये होता है कि क्या वे शादीशुदा हैं? जब उर्फी को लेकर लोग इतनी बातें जानना चाहते हैं तो क्यों ना हम उनके परिवार को लेकर ही बात करें। तो चलिए आज आपको जानकारी देते हैं उर्फी के परिवार के बारे में।
गूगल पर सर्च होने वाले सबसे बड़े सवाल का जवाब हमने दे देते हैं। इसका जवाब है नहीं, उर्फी की शादी नहीं हुई है। कम से कम पब्लिक डोमेन में उससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं है, उर्फी अभी सिंगल ही हैं। उनकी पर्सनल रिलेशनशिप से जुड़ी कोई डिटेल पब्लिक नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- उर्फी जावेद का अतरंगी अंदाज़
उर्फी जावेद के पिता के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उनकी मां का नाम है जाकिया सुल्ताना। वैसे तो कुछ साइट्स पर उनके पिता का नाम इफरू जावेद कहा जाता है, लेकिन इसका कोई कंफर्मेशन नहीं है। माना जाता है कि उर्फी और उनका पूरा परिवार पिता से क्लोज नहीं है क्योंकि उनके पिता सालों पहले उनकी मां को छोड़कर चले गए थे।
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी के पिता उन्हें टॉर्चर किया करते थे और वो फिजिकली और मेंटली अब्यूज करते थे। ऐसे में उर्फी और उनकी दोनों बहनें पिता का घर छोड़कर भाग गई थीं। इसके बाद उनके पिता ने जाकिया सुल्ताना को भी छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली। तब से सभी बहनें परिवार का पालन कर रही हैं।
View this post on Instagram
अब बात करते हैं उर्फी की बहनों और भाई की। उर्फी ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी डालकर बताया था। उनकी तान बहने हैं और एक भाई है। चलिए जानते हैं उनके बारे में-
उर्फी की बहन उरुसा एक बिजनेसवुमन हैं और वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम करती हैं।
View this post on Instagram
उर्फी की दूसरी बहन हैं असफी जावेद जो इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं और पेशे से ब्लॉगर हैं। असफी ना सिर्फ फैशन ब्लॉगिंग बल्कि कुछ हद तक फूड ब्लॉगिंग में भी इंटरेस्टेड दिखती हैं।
View this post on Instagram
उर्फी की तीसरी बहन हैं डॉली जावेद जो इन दिनों उर्फी की तरह ही फेमस हो रही हैं। डॉली भी फैशन ब्लॉगर हैं और इन दिनों वो लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव हैं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- उर्फी जावेद फैशन लुक्स
उर्फी के एकलौते भाई हैं सलीम जावेद जो सबसे छोटे हैं और अपनी बहनों के चहेते हैं। हालांकि, सलीम अभी छोटे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन ऐसा हो सकता है कि वो भी अपनी बहनों की तरह सोशल मीडिया स्टार बन जाएं।
उर्फी का परिवार एकता में विश्वास रखता है और ये सभी भाई-बहन अपनी मां का ख्याल रखते हैं। बिना किसी सपोर्ट के इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले सेलेब्स की लिस्ट में उर्फी का नाम भी शामिल है। उर्फी अपने साथ हुए अत्याचार, अपने परिवार की स्थिति और इंडस्ट्री में अपने काम को लेकर बहुत वोकल हैं और इसलिए उनके फैन्स उनकी कद्र करते हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।