फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना के एथनिक लुक्स, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

  • ट्रेडिशनल फंक्शन में कुछ अलग दिखना चाहती हैं, तो फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना के ये लुक्स आप भी रिक्रिएट करें। 
 
kritika khurana fashion style

कृतिका खुराना फेमस फैशन ब्लॉगर हैं। इनकी हाल ही में शादी हुई है। हर कोई इनके स्टाइल सेंस का दीवाना है। अगर आप भी वेडिंग फंक्शन के लिए एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना के आउटफिट स्टाइल से फैशन के आइडियाज ले सकती हैं। इनके ट्रेडिशनल स्टाइल हों या वेस्टर्न, दोनों में ये कमाल लगती हैं। फिलहाल शादी का सीजन चल रहा है और अगर इस सीजन के लिए आप बेस्ट लुक चाहती हैं, तो कृतिका के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

आज इस लेख में हम आपको फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना उर्फ 'बोहो गर्ल' के एथनिक स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं तो आइए देखें इनके बेस्ट लुक्स-

ब्राइडल लुक

bridal look

अगर आप अपनी वेडिंग के लिए परफेक्ट ब्राइडल लुक चाहती हैं, तो कृतिका के इस ब्यूटीफुल ब्राइडल लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। कृतिका ने लाल और हरा रंग का जोड़ा पेयर किया है। साथ में कॉन्ट्रास्ट कलर की चुनरी इस लुक पर काफी जंच रही है। साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी स्टाइल और लाल चूड़ा पहनी कृतिका बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं मेकअप की बात करें, तो कृतिका ने अपनी आंखों को हाइलाइट करते हुए लाइट मेकअप किया है। वैसे भी आजकल नो मेकअप लुक काफी ट्रेंड में है। अगर आप भी अपनी शादी के लिए बेस्ट लुक चाहती हैं, तो कृतिका के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

फैशन टिप-

  • आप इस तरह के लहंगे के साथ लाल चुनरी भी कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इन सेलेब्स से लें पैंट सूट स्टाइल करने की इंस्पिरेशन, दें खुद को परफेक्ट लुक

लहंगा स्टाइल

lehenga look

दुल्हन तो अपनी शादी में क्वीन होती ही हैं, लेकिन उनकी बहन और सहेलियों को भी खूबसूरत दिखना जरूरी होता है। आखिर दुल्हन के आसपास तो इन्हीं का जमावड़ा होता है। अगर आप भी बहन या सहेली की शादी के लिए बेस्ट लुक चाहती हैं, तो कृतिका के इस ब्लू कलर के लहंगा स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं। यकीनन, इस तरह के लहंगा स्टाइल में आप सबसे बेहतर और अलग दिखेंगी। वहीं मेकअप और स्टाइल की बात करें, तो कृतिका ने लाइक मेकअप के साथ मैचिंग बिंदी और चोकर नेकलेस पहना है। बालों में मेसी लो बन स्टाइल किया है।

टिप्स-

  • आजकल डीप नेक ब्लाउज काफी ट्रेड में हैं, लेकिन अगर आपको डीप नेक डिजाइन नहीं पसंद है तो आप इस तरह के लहंगा के साथ बोट नेक ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
  • ज्वेलरी की बात करें तो डीप नेक हो या बोट नेक, चोकर इन दोनों ब्लाउज स्टाइल के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन डीवाज से लें ऑर्गेंजा साड़ी स्टाइल करने की इंस्पिरेशन

गोल्डन अवतार

golden look

गोल्डन कलर हमेशा ही ट्रेंड में रहता है और यह कलर हर लड़की पर जंचता भी है। क्रीम कलर लहंगा पर गोल्डन वर्क में कृतिका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। यह लहंगा न सिर्फ देखने में अच्छा लग रहा है, बल्कि एक सुंदर और सिंपल एलिगेंट लुक दे रहा है। अगर आप भी शादी के फंक्शन के लिए बेस्ट लुक चाहती हैं या फिर अपनी ही शादी के फंक्शन के लिए रेडी होना चाहती हैं, तो इस तरह के लहंगा डिजाइन को जरूर ट्राई करें। वहीं मेकअप और ज्वेलरी की बात करें तो लाइट मेकअप के साथ कृतिका ने आंखों को हाइलाइट किया है और मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स इस लहंगा लुक पर चार-चांद लगाते नजर आ रहे हैं।

टिप्स-

  • अगर आप नेकलेस नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरह दुपट्टा स्टाइल करने की जगह आप दुपट्टे की पतली प्‍लेट्स बनाकर गले में भी कैरी करें और साथ में हैवी ईयररिंग्स पहनें।
  • इस तरह के लहंगा स्टाइल के साथ आप बालों में जूड़ा भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रसेस का कैजुअल लुक है बेमिसाल

साड़ी लुक

saree look

आजकल शिमर साड़ी लगभग हर लड़की पार्टी में पहनना पसंद करती है। यहां कृतिका खुराना ने भी पर्पल कलर का शिमर साड़ी कैरी की है। साथ में स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज इस साड़ी लुक को और ग्लैमर बनाता नजर आ रहा है। अगर आप भी किसी पार्टी के लिए एथनिक लुक चाहती हैं, तो कृतिका के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। वहीं मेकअप और ज्वेलरी की बात करें, तो कृतिका ने नो मेकअप लुक कैरी किया है, बालों में मेसी ले बन स्टाइल किया है और ज्वेलरी में सिर्फ हैवी ईयररिंग्स पहना है।

फैशन टिप-

  • आप शिमर साड़ी के साथ खुले बाल रख सकती हैं और गले में पतली नेकलेस या चोकर भी पहन सकती हैं।

ये थे फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना के बेस्ट एथनिक लुक्स। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें, साथ ही फैशन से जुड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP