बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट को एक-दूसरे से प्यार होता है और फिर शो खत्म होने के बाद उनकी राहें अलग हो जाती हैं। यानि वह लोग ब्रेकअप कर लेते हैं। आज हम आपको बिग बॉस शो के उन कपल्स के बारे में बताएंगे जिन्होनें शो के दौरान खूब प्यार लुटाया और सुर्खियां भी बटोरी , लेकिन शो खत्म होने के बाद ब्रेकअप कर लिया। चलिए जानते हैं कौन से हैं ये कपल्स।
पवित्रा पुनिया और एजाज खान
View this post on Instagram
बिग बॉस सीजन 14 में कपल बने पवित्रा पुनिया और एजाज खान भी अलग हो गए हैं। वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यह खबर सामने आ रही है। ब्रेकअप की खबरों को खुद एक्ट्रेस ने कंफर्म किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि हर चीज की एक शेल्फ लाइफ होती है। यहां कुछ भी पर्मानेंट होता है। रिश्ते में भी नहीं।एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हमेशा चाहूंगी कि उनके साथ चीज़ें अच्छी हो। मैं उनका सम्मान करती हूं लेकिन हमारा रिश्ता टिक नहीं पाया।बता दें कि वे लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे हैं, हालांकि अब उनके ब्रेकअप की खबरों से फैंस काफी निराश हैं।
गौहर खान और कुशाल टंडन
गौहर खान और कुशाल टंडन बिग बॉस के 7वें सीजन में नजर आ चुके हैं। इन सीजन के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे और इन दोनों की केमिस्ट्री भी देखने लायक थी। लेकिन बिग बॉस का शो खत्म होने के बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
हालांकि, घर से बाहर निकलने के बाद यह दोनों राहत फतेह अली खान की म्यूजिक एल्बम 'जरूरी था' में नजर आए थे, जो उस समय काफी हिट हुआ था। लेकिन इस म्यूजिकएल्बम के बाद दोनों्अलग हो गए थे। इस बात की खबर कुशाल ने अपने सोशल मीडिया से दी, वहीं गौहर ने इस बात पर किसी भी तरह का कमेंट नहीं दिया था। इसके साथ ही बता दें कि गौहर बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी हैं।
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल
करिश्मा तन्ना बिग बॉस सीजन 8 में नजर आई थीं। इस दौरान करिश्मा को उपेन से प्यार हो गया था और करिश्मा और उपेन के रोमांस ने बिग बॉस सीजन 8 के दौरान सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि, लिप लॉक के चलते इस कपल को जनता द्वारा बेहद ट्रोल किया गया था। लेकिन घर से निकलने के बाद उपेन और करिश्मा तन्ना को कई इवेंट्स में एक साथ देखा गया था। इतना ही नहीं उपने ने नच बलिए शो पर करिश्मा को प्रपोज भी किया था और दोनों ने एमटीवी लव स्कूल को भी जज किया था। इन सब चीजों के बावजूद भी यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली
बिग बॉससीजन 7 में केवल एक ही नहीं दो कपल बने थे। गौहर और कुशाल टंडन के बाद तनीषा मुखर्जी और अरमान मलिक भी एक-दूसरे के करीब आए थे। इस शो के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थी। लेकिन बिग बॉस शो से निकलने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था और इसके पीछे का कारण यह बताया गया कि वह दोनों ही बेहद अलग थे और साथ नहीं रह सकते थे।
हालांकि, इस रिलेशन के खत्म होने की वजह यह भी बताई गई थी कि तनीषा के घरवाले से रिश्ते से खुश नहीं थे। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, यह हम नहीं जानते हैं। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान तनीषा ने कहा था कि मैं और अरमान अलग-अलग विचारधारा रखते हैं और में उन्हें शुभकामनाएं देती हूं और भगवान उनका भला करें।"
इसे भी पढ़ें:जानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी
वीना मलिक और अश्मित पटेल
बिग बॉस सीजन 4 में अपने रोमांस के चलते वीना मलिक और अश्मित पटेल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इन दोनों की लव स्टोरी से बिग बॉस को खूब टीआरपी भी मिली। लेकिन शो खत्म होने के बाद ही इन दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थी। हालांकि, वीना पर कई तरह के इलजाम लगाए गए थे और इस पर वीना मलिक ने सफाई देते हुए कहा था कि जब आप किसी से मिलते हैं और एक साथ अच्छा समय बिताते हैं तो एक रिश्ता बन ही जाता है। लेकिन मैंनें अश्मित से कभी प्यार नहीं किया और वह शो के दौरान मेरे पीछे पड़े हुए थे।
इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस के वे कपल्स जिन्होनें शो खत्म होने के बाद रचाई शादी
डायेंड्रा और गौतम गुलाटी
बिग बॉस सीजन 8 के विनर रह चुके गौतम गुलाटी ने न सिर्फ अपने दमदार खेल के चलते बल्कि उनका डायेंड्रा के साथ अफेयर भी काफी चर्चित रहा। दोनों को नेशनल टेलीविजन के सामने कई बार रोमांस करते हुए देखा गया था। हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों कपल ने ब्रेकअप कर लिया और अपने रिश्ते पर बात करते हुए एक बार ऑनलाइन पोर्टल से डिआंड्राने कहा,था कि जो भी हुआ वह सब अचनाक हुआ था और अब मैं गौतम के टच में नहीं हूं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: masala.com,india.com,tellychakkar.com, static.toiimg.com,thecanadianbazaar.com & pinkvilla.com
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों