आकर्षण को लेकर ना जाने कितनी सारी बातें कही और सुनी जाती हैं। कभी-कभी कोई एक बार देखने पर ही अच्छा लगने लगता है तो कभी-कभी किसी की बातें इतनी अच्छी लगती हैं कि हम खुद को उसके बारे में सोचने से रोक नहीं पाते हैं। किसी के प्रति आकर्षित होने की फीलिंग तो बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है, लेकिन कभी-कभी तो हम किसी ऐसे इंसान से अट्रैक्ट हो जाते हैं जिसके बारे में सोचा ही नहीं होता। कभी खुद से सवाल किया है कि ऐसा क्यों?
ह्यूमन साइकोलॉजी ह्यूमन अट्रैक्शन को लेकर कुछ नियम बताती है। इसके बारे में कई तरह की रिसर्च हो चुकी हैं और अलग-अलग तरह की रिसर्च के आधार पर आकर्षण के कई नियम बताए गए हैं। तो चलिए ऐसे ही नियमों के बारे में बात करते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज (स्कॉटलैंड) में की गई एक स्टडी बताती है कि अगर किसी जोड़े ने 30 साल की उम्र के बाद बच्चे को जन्म दिया है तो उस बच्चे को अपने से बड़ी उम्र के लोग आकर्षक लगेंगे। हालांकि, इसे मैच्योरिटी से जोड़कर भी देखा जाता है कि सोच और समझ में मैच्योर और कामकाज में सेटल हों वो लोग ज्यादा आकर्षित लगते हैं।(महिलाओं के कौन से अंग पुरुषों को लगते हैं आकर्षक)
ऐसे ही अगर किसी कॉलेज जाने वाली लड़की के माता-पिता ज्यादा बूढ़े हैं तो उसे अपने से बड़े उम्र के लड़के पसंद आएंगे जिनके चेहरे पर गंभीरता ज्यादा हो।
इसे जरूर पढ़ें- महिलाओं की ये आदतें पुरुषों को बना देती हैं दीवाना
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में क्लेयर वेयार्ट (Claire Wyart) की स्टडी बताती है कि जब महिलाओं को androstadienone नामक एक हार्मोन की गंध मिलती है तो उन्हें पुरुष ज्यादा आकर्षक लगते हैं। ये एक ओडरलेस टेस्टोस्टेरोन है जो पुरुषों के पसीने से आता है।
ऐसे में सिर्फ 15 मिनट में ही आप ज्यादा खुश और सामने वाले साथी की तरफ ज्यादा आकर्षित महसूस करेंगी।
ये बहस तो शायद सालों से चली आ रही है, लेकिन नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की स्पीड डेटिंग स्टडी बताती है कि डेटिंग के मामले में दोनों एक ही तरह से रिएक्ट करते हैं। हां, जो सबसे पहला मूव करता है वो कम नखरे करता है यानी अगर लड़की ने पहले किसी लड़के को अप्रोच किया है तो वो कम नखरे करेगी और लड़का ज्यादा नखरे करेगा और अगर लड़का पहले अप्रोच कर रहा है तो इसका ठीक उल्टा भी हो सकता है।(डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल कैसे बनाएं)
यूनिवर्सिटी ऑफ मिसूरी (University of Missouri) की रिसर्चर मोनिका मोरे ने एक स्टडी की जिसका निष्कर्ष निकला कि एक एवरेज दिखने वाली महिला को एक बार में लगभग 4 पुरुष अप्रोच कर सकते हैं अगर उसकी बॉडी लैंग्वेज आकर्षक है।
बॉडी लैंग्वेज में आई कॉन्टैक्ट, बालों को झटकना, गर्दन को छूना, आईब्रो ऊपर करना आदि शामिल है। ये स्टडी मानती है कि अगर कोई बहुत ही खूबसूरत महिला बिना कुछ किए बस कोने में बैठी हुई है तो उसे लोग अप्रोच करने से कतराएंगे। उनके लिए वो खूबसूरत महिला आकर्षक नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों पुरुषों को ज्यादा पसंद आती हैं शादीशुदा महिलाएं और भाभी? सामने आ गया इसका कारण
यूनिवर्सिटी ऑफ रोचस्टर (University of Rochester) की एक स्टडी बताती है कि क्रिमसन या रोज जैसे रेड के शेड्स पहनने पर आप पुरुषों को ज्यादा आकर्षक लग सकती हैं। ये रूल ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर भी फॉलो होता है और रेड या फूशिया के शेड्स में अगर आप कपड़े पहने हुए तस्वीर डालती हैं तो राइट स्वाइप का चांस ज्यादा हो सकता है।
साइकोलॉजी के हिसाब से ऐसे कई और आकर्षण के नियम हैं जिनके बारे में हम फिर कभी बात करेंगे। इनमें से कौन सा नियम आपके लिए सही साबित हुआ है ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।