बार-बार बदलनी पड़ रही है ट्यूब लाइट? जानिए क्या हो सकती है प्रॉब्लम

अगर आपके घर  में लगी ट्यूब लाइट कम समय में खराब हो जाती है, तो यह एक बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है।
image

घर में सही रोशनी के लिए ट्यूब लाइट लगाना जरूरी है, साथ ही इसकी रोशनी से घर को एक नया लुक भी मिलता है। वहीं, कई बार ऐसा होता है जब घर में लगी ट्यूब लाइट खराब होने की वजह से उसे बदलना पड़ता है। यह परेशानी कई बार मामूली लगती है, लेकिन अगर ट्यूब लाइट बार-बार बदलनी पड़े, तो समझ जाएं कि समस्या कुछ और है। इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आखिर किन समस्याओं की वजह से ट्यूब लाइट बार-बार खराब होती है, साथ ही हम आपको इस समस्या का समाधान भी बताएँगे।

वोल्टेज की समस्या

ट्यूब लाइट के बार-बार खराब होने की समस्या वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की वजह से भी होती है। दरअसल, वोल्टेज कम-ज्यादा होने की वजह से ट्यूब लाइट के अंदरूनी पार्ट्स पर इसका असर पड़ता है और इस वजह से ट्यूब लाइट जल्दी खराब हो जाती है।

समाधान: ऐसे में आप वोल्टेज स्टेबलाइजर लगवा लें। इसके इस्तेमाल से वोल्टेज की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

tube light

खराब वायरिंग

ट्यूब लाइट खराब होने की एक वजह पुरानी या खराब वायरिंग भी हो सकती है। वायरिंग खराब होने की वजह से स्पार्किंग होती है और इस वजह से ट्यूब लाइट खराब हो जाती है। साथ ही, खराब वायरिंग की वजह से बिजली के कम-ज्यादा प्रवाह का असर भी ट्यूब लाइट पर पड़ता है और इस वजह से भी ट्यूब लाइट खराब हो जाती है।
समाधान: ट्यूब लाइट को बार-बार खराब होने से बचाने के लिए आप वायरिंग चेक करें और अगर हो सके तो वायरिंग बदला लें।

खराब दीवार

दीवार के खराब होने की वजह से भी ट्यूब लाइट जल्दी बिगड़ जाती है। दरअसल, दीवार पर सीलन या नमी के कारण ऐसा होता है। इसलिए, अगर दीवार पर सीलन नजर आ रही है तो, ऐसे में आप सीलन की जांच कराकर इसे ठीक करवाएं।

समाधान: दीवार की सीलन की जाँच करवाकर उसे तुरंत ठीक करवाएँ याट्यूब लाइट की जगह बदल लें।

switch on aur off

बार-बार ऑन/ऑफ करना

अगर आप ट्यूब लाइट्स के स्विच को बार-बार ऑन और ऑफ करती हैं तब भी ट्यूब लाइट खराब हो सकती है। ऐसा करने से ट्यूब लाइट के अंदर के फिलामेंट पर दबाव पड़ता है, जिससे वे जल्दी खराब हो जाती हैं।

समाधान: ऐसे में अगर आपको कुछ ही मिनटों के लिए लाइट बंद करनी है तो उसे ऑन रहने दें, बार-बार चालू-बंद न करें।

इन प्रॉब्लम्स की वजह से भी ट्यूब लाइट खराब हो सकती हैं। ऐसे में आप इन बातों का खास ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें-बल्ब या ट्यूब लाइट जलाते ही कमरे में मंडराने लगते हैं कीड़े, आजमा लें इन 3 में से कोई एक उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP