शिव नादर भारतीय व्यवसाय के सबसे अग्रणी व्यक्तियों में से एक हैं। वह HCL टेक्नोलॉजी, जो एक ग्लोबल आईटी सर्विसेज कंपनी है ,उसके चेयरपर्सन होने के साथ मुख्य रणनीति अधिकारी भी हैं। दिल्ली NCR सहित भारत के कई शहरों में HCL के कार्यालय मौजूद हैं। वह भारत में कंप्यूटर सिस्टम उद्योग स्थापित करने वाले एकमात्र भारतीय हैं । वह भारत के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक और फोर्ब्स मैगज़ीन के अनुसार एक अरबपति हैं जिनकी कुल संपत्ति 14.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। उन्होंने 1970 के दशक के मध्य में HCL प्रौद्योगिकियों की स्थापना की और तीन दशकों में IT हार्डवेयर कंपनी को IT उद्यम में बदल दिया। 2008 में आईटी उद्योग में उनके प्रयासों के लिए उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। आइए आपको बताते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ और बातें -
शिव नादर का जन्म 1945 में भारत के सबसे दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में श्रमिक वर्ग में हुआ था। इनके पिता का नाम शिवसुब्रमण्यन और माता का नाम वामसुंदरी नादर था। उनकी मां एस पी आदिनाथ की बहन हैं, जिन्होंने समाचार पत्र दीना थांथ शुरू किया था। एस.पी. आदिनाथ शिव नादर के मामा थे। वह एक राजनीतिज्ञ, वकील और मंत्री थे। प्रसिद्ध तमिल उपन्यासकार रमानीचंद्रन शिव नादर की इकलौती बहन हैं।
शिव नादर ने द अमेरिकन कॉलेज, मदुरै से स्नातक और PSG कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। उन्होंने 1967 में पुणे में वालचंद ग्रुप के कूपर इंजीनियरिंग में अपना करियर शुरू किया।
शिव नादर की किरन नादर से एक विज्ञापन एजेंसी में मुलाक़ात हुआ , किरन वहां काम करती थीं। उन्होंने किरन से मिलने के बाद उनसे शादी कर ले। किरण पेशे से भारत में एक अनुबंध ब्रिज खिलाड़ी है। किरण, अपने पति के साथ, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और संगठनों के साथ शामिल हैं जो भारत में एक बेहतर शिक्षा प्रणाली का समर्थन करते हैं और वीमेन पापुलेशन को सशक्त बनाते हैं। वह SSN ट्रस्ट, रसजा फाउंडेशन, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PFHI) और राजीव गांधी फाउंडेशन का प्रबंधन करती है। इसके साथ ही वह शिव नादर फाउंडेशन के लिए एक ट्रस्टी के रूप में कार्य करती हैं और उन्होंने किरन नादर संग्रहालय की स्थापना भी की है। किरन को एक शौकीन कला संग्राहक माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: इन अनदेखी तस्वीरों से जानिए नीता अंबानी क्यों हैं सबसे ज्यादा प्रभावशाली महिलाओं में से एक
कुछ साल पहले फोर्ब्स की सूची में शामिल धनी भारतीयों में से एक, शिव नादर 1968 तक तमिलनाडु की डीसीएम कंपनी में काम करते थे। उन्होंने अपने साथ के छह लोगों एक कंपनी खोलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा एक ऐसी कंपनी जो ऑफिस इक्विपमेंट्स बनाए उसकी शुरुआत की जाए । फलत: 1976 में एचसीएल कंपनी की नींव पड़ी। 1982 में जब आईबीएम ने एचसीएल को कंप्यूटर मुहैया कराना बंद कर दिया, तब नादर और उनके साथियों ने पहला कंप्यूटर भी बना लिया। फिलहाल, हालत यह है कि एचसीएल की 80 फीसदी आमदनी कंप्यूटर और ऑफिस इक्विपमेंट्स से ही होती है। फरवरी 1987 में चर्चित पत्रिका 'टाइम' ने लिखा था, पूरी दुनिया नादर की सोच और भविष्य के लिए तैयार किए गए नेटवर्क को देखकर आश्चर्यचकित और मुग्ध है।
अगस्त 1976 में उन्होंने एचसीएल इंटरप्राइजेज की स्थापना की, तो 1991 में वे एचसीएल टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में एक नए रूप में हाजिर हुए। पिछले तीन दशक में भारत में तकनीकी कंपनियों की बाढ़-सी आ गई है, लेकिन एचसीएल को उत्कर्ष तक ले जाने के पीछे शिव नादर का नेतृत्व ही प्रमुख है। नादर की कंपनी में बड़े पद तक पहुंचना भी आसान नहीं होता। शिव ने एक बार कहा था, मैं नेतृत्व के अवसर नहीं देता, बल्कि उन लोगों पर निगाह रखता हूं, जो कमान संभाल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: जानें देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बहू श्लोका मेहता के बारे में
शिव और किरन नादर की एक बेटी हैं जिनका नाम रौशनी नादर है। वह वर्तमान में CEO और कार्यकारी निदेशक के रूप में HCL का कार्य भार संभाल रही हैं। रोशनी ने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्नातक किया और शिखर मल्होत्रा से शादी की। रोशनी नादर का एक बेटा भी है जिसका नाम अरमान है।
इस तरह शिव नादर आज भारत के सबसे अमीर व्यवसाइयों में से एक हैं जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं , उनकी कड़ी मेहनत और काम करने की लगन उन्हें और लोगों से अलग बनाती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: pintrest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।