herzindagi
some items to carry in your bag

इन दिनों आपके बैग में जरूर होनी चाहिए ये 5 चीजें, वरना बारिश के कारण होने लगेंगी परेशान

Rainy Season Tips in Hindi: बारिश के दिनों में यदि आप बाहर जा रही हैं तो आपके बैग में जरूर कुछ चीज होनी चाहिए। इससे आप परेशानी से बचे सकते हैं। जानते हैं, चीजों के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-09-03, 14:13 IST

बारिश के दिनों में महिलाओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर वे महिलाएं जो घर से ऑफिस जाती हैं। ऐसे में जल्दी-जल्दी में अपने बैग में कुछ चीजों को रखना भूल जाती हैं, जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है। बता दें कि बारिश के कारण सड़के फिसलन भरी होती हैं। ऐसे में अपनी सुरक्षा का सामान रखना महिलाओं की जिम्मेदारी है। अगर आप बारिश के दिनों में बाहर जा रही हैं तो आपके बैग में कुछ चीजें होनी बेहद जरूरी हैं। ऐसे में हमारा लेख आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने बैग में बारिश के दिनों में किन चीजों को रखें। पढ़ते हैं आगे...

बारिश के दिनों में अपने बैग में जरूर रखें ये चीज

आपको अपने बैग में छतरी या रेन कोट जरूर रखना चाहिए। ऐसे में अगर अचानक से बारिश आ जाए तो छतरी और रेन कोट आपको भीगने से बचा सकते हैं।

bag things tips

  • आपको अपने बैग में एक्स्ट्रा कपड़े जरूरत रखने चाहिए। बता दें कि कभी-कभी बाहर निकलते वक्त बारिश नहीं होती लेकिन बीच में आ जाती है। ऐसे में अचानक आई बारिश आपके कपड़ों को भिगो सकती है। आपके पास एक्स्ट्रा कपड़े होंगे तो आप उन्हें बदल सकती हैं और गीले कपड़ों के कारण होने वाली बीमारियों से खुद को बचा सकती हैं।
  • आपके पास एक्स्ट्रा फोन कवर जरूर होना चाहिए। कभी-कभी बारिश के कारण फोन कवर गीला हो जाता है, जिससे आपके फोन को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में एक्स्ट्रा फोन कवर आपके मोबाइल को गीला होने से बचा सकता है। 

इसे भी पढ़ें - बारिश में आंखों को इंफेक्‍शन की बौछार से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्‍स

  • आपके पास पानी की बोतल होनी बेहद जरूरी है। बारिश के दिनों में प्यास बहुत लगती है। वहीं शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है। ऐसे में पानी से प्यास को कम किया जा सकता है। इससे अलग यदि आपकी जींस या कपड़े कीचड़ में गंदे हो गए हैं या आपके कपड़े खराब हो गएहैं तो आप उसी पानी से अपने आप को साफ कर सकती हैं। 

rainy

  • आपके पास एक छोटा तौलिया भी होना जरूरी है। ऐसे में यदि आप भीग गई हैं या आपके बाल भीग गए हैं तो आप तौलिये से अपने बालों को या अपने कपड़ों को सुखा सकती हैं

नोट - बता दें कि बारिश के दिनों में सड़कों पर फिसल रहती है। ऐसे में अगर आपके चोट लग गई है या आपके साथ कोई दुर्घटना हो गई तो ऐसे में आप अपने पास एक सहायक किट रखें, जिससे आप तुरंत उपचार ले सकें। 

इसे भी पढ़ें - बारिश नहीं बनेगी फैशन में रुकावट, खुद को इन 7 टिप्‍स से बनाएं फैशनेबल

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।